पशुपालन विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन ने गेट मीटिंग कर दी चेतावनी
हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित पशुपालन विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन की ओर से गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान रणवीर रावत ने की।
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यूनियन द्वारा 27 अगस्त को राजकीय पशुधन फार्म के मुख्य अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य अधीक्षक को कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का समाधान करने का लेकर मांग पत्र यूनियन द्वारा दिया गया था, लेकिन मुख्य अधीक्षक ने इस पर बातचीत करने और समस्याओं का समाधान करने की बजाय कर्मचारियों व यूनियन नेताओं को बदले की भावना से तंग करना व तबादला कर उत्पीडऩ की कार्यवाही शुरू कर दी है। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि मुख्य अधीक्षक ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए लगभग 300 कच्चे कर्मचारियों जो फार्म में डीसी रेट व आऊटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत थे को ड्यूटी से हटा कर अपने चहेतों को लगाना शुरू कर दिया है, जो सरकार की पॉलिसी के खिलाफ है। सरकार की पॉलिसी के अनुसार जब तक काम है तब तक पुराने कर्मचारियों को हटा कर नए कर्मचारी नहीं लगाए जा सकते।
कर्मचारी नेताओंं ने कहा कि मुख्य अधीक्षक को सरकार के आदेशों की पालना की कम तथा ठेकेदारों के लाभ की अधिक चिंता है। जिसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मुख्य अधीक्षक कार्यालय के आधीन करीब एक हजार कच्चे व पक्के कर्मचारी कार्यरत हैं, जो दिन-रात मेहनत व ईमानदारीपूर्वक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मैडिकल कैशलैस कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाना, फस्र्ट एड बॉक्स की सुविधा उपलब्ध करवाना, कर्मचारियों की कच्ची सेवा का रिकॉर्ड दर्ज करके पैंशन व ग्रेच्यूटी लाभ देने, कर्मचारियों से पद के अनुसार काम लेकर वर्कलोड घटाने, किसी भी सरकारी कार्य का ठेका पूरा होने के बाद उस कार्य को सरकारी कर्मचारियों से ना करवाया जाए आदि मांगों का समाधान करवाने को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मुख्य अधीक्षक ने समय रहते यूनियन प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर मांगों का समाधान करने की दिशा में पहल कदमी नहीं की तो यूनियन 27 अगस्त को पूरे जोर-शोर से विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसकी जिम्मेवारी मुख्य अधीक्षक की होगी।
गेट मीटिंग को सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान सुरेंद्रमान, यूनियन जिला प्रधान रणवीर रावत, जिला संगठन सचिव लीलाराम खटाणा, सीताराम मौलिया व मनीराम आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।