हिसार

आदमपुर : किसान की मेहनत हुई चोरी, परेशान किसान पहुंचा थाना

आदमपुर,
करीब 5 महीने की मेहनत के बाद किसान के आंगन में आई फसल को अज्ञात चोर चुराकर ले गए। किसान ने अपनी पैदावार की काफी तलाश की लेकिन ​कहीं कुछ पता नहीं चला। परेशान किसान ने अब आदमपुर पुलिस में अज्ञात चोरों के काफी शिकायत दर्ज करवाई है।

गांव दड़ौली निवासी नवीन कुमार ने आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में बातया कि 2 अप्रैल को उसने अपनी सवा एकड़ जमीन की सरसों की कटाई करके करीब 20 मन सरसों के दाने 18 कट्टो में डालकर खेत में रखे थे। 3 अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोर उसकी पूरी पैदावार को चुराकर ले गया। इसके बाद उसने अपने स्तर पर काफी तलाश की। लेकिन कहीं से भी उसकी सरसों का कुछ पता नहीं चल पाया।

5 अप्रैल को उसे 7 कट्टे चूली कलां रोड पर पड़े मिल गए। लेकिन 11 कट्टे का अता—पता नहीं लग पाया। आदमपुर पुलिस ने ​पीड़ित किसान नवीन कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

गेहूं और सरसों खरीद में सरकार की मनमानी से व्यापारी व किसान हुए परेशान—बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में 3.5 करोड़ रुपए की लागत से धर्मशाला बनाई जाएगी : बजरंग गर्ग

कोरोना संक्रमितों की हालत बिगडऩे के बाद अस्पताल पहुंचना मृत्यु दर बढऩे का सबसे बड़ा कारण : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk