हरियाणा

आदमपुर की बेटी ने हिसार लोकसभा के मैदान में भरी हुंकार, ससुर से होगा मुकाबला

हिसार,
लोकसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने पांच प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने सिरसा लोकसभा से पूर्व विधायक रमेश खटक को मैदान में उतारा है।

वहीं हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला को प्रत्याशी बनाया गया है। अब हिसार में ससुर बहू के बीच मुकाबला होगा। नैना चौटाला हिसार से भाजपा के उम्मीदवार रणजीत चौटाला की बहू हैं। नैना चौटाला आदमपुर के दड़ौली गांव की बेटी है। ऐसे में आदमपुर हलके से उनको पूरा समर्थन मिलने की संभावना है।

जजपा ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, गुरुग्राम से कलाकार राहुल यादव फाजिलपुरिया और फरीदाबाद युवा नेता नलिन हुड्डा को मैदान में उतारा है।

Related posts

पेड़ों को भी मिलती है पेंशन…तुरंत करें अप्लाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेना में जाने के लिए हरियाणवीं कुछ भी करेगा

महाराजा अग्रसैन ने गरीबों की मदद करके उन्हें ऊंचा उठाने का काम किया – बजरंग गर्ग