हरियाणा

आदमपुर की बेटी ने हिसार लोकसभा के मैदान में भरी हुंकार, ससुर से होगा मुकाबला

हिसार,
लोकसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने पांच प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने सिरसा लोकसभा से पूर्व विधायक रमेश खटक को मैदान में उतारा है।

वहीं हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला को प्रत्याशी बनाया गया है। अब हिसार में ससुर बहू के बीच मुकाबला होगा। नैना चौटाला हिसार से भाजपा के उम्मीदवार रणजीत चौटाला की बहू हैं। नैना चौटाला आदमपुर के दड़ौली गांव की बेटी है। ऐसे में आदमपुर हलके से उनको पूरा समर्थन मिलने की संभावना है।

जजपा ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, गुरुग्राम से कलाकार राहुल यादव फाजिलपुरिया और फरीदाबाद युवा नेता नलिन हुड्डा को मैदान में उतारा है।

Related posts

अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा मिशन रीसाइक्लिंग कार्यशाला का आयोजन

4 युवाओं ने सपने देखे..और सपनों को किया साकार, प्रदेश को चारों पर है गर्व

बाघेश्वर धाम में चोरों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, सवा किलो सोना, चांदी का समान और नकदी किया हाथ साफ