फतेहाबाद

फतेहाबाद का सपूत जम्मू के कुपवाड़ा में आतंकी सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ शहीद

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
टोहाना खंड के गांव हांसावाला का रहने वाला जवान जयपाल जम्मू में शहीद हो गया है। 28 साल के जयपाल को कुपवाड़ा में आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान बिजली का करंट लग गया था। इसके बाद जयपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जयपाल साल 2009 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। पिता वेदप्रकाश खेत किसानी करते हैं। वेदप्रकाश के दो बेटे हैं, जिनमें से जयपाल छोटा है। जयपाल की करीब 7 साल पहले शादी हुई थी और उसका एक 5 साल का एक बेटा है। ग्रामीणों के अनुसार, जयपाल एक बहुत ही हंसमुख और शालीन स्वभाव का लड़का था।

Related posts

नगर पालिका कर्मचारी हड़ताल पर, कार्यालय पर लगाया ताला

अनलॉक-2 में कंटेनमेंट जोन में सिर्फ जरूरी सेवाओं की इजाजत दी जाएगी : डीसी

सुखलमपुर के लोग बोले ऐसी होली फिर ना आए…