फतेहाबाद

फतेहाबाद का सपूत जम्मू के कुपवाड़ा में आतंकी सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ शहीद

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
टोहाना खंड के गांव हांसावाला का रहने वाला जवान जयपाल जम्मू में शहीद हो गया है। 28 साल के जयपाल को कुपवाड़ा में आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान बिजली का करंट लग गया था। इसके बाद जयपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जयपाल साल 2009 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। पिता वेदप्रकाश खेत किसानी करते हैं। वेदप्रकाश के दो बेटे हैं, जिनमें से जयपाल छोटा है। जयपाल की करीब 7 साल पहले शादी हुई थी और उसका एक 5 साल का एक बेटा है। ग्रामीणों के अनुसार, जयपाल एक बहुत ही हंसमुख और शालीन स्वभाव का लड़का था।

Related posts

फतेहाबाद गौरव : गांव ढांड की बेटी जयता देवी गणतंत्र दिवस समारोह पर ऐतिहासिक पलों की बनेगी गवाह

लॉकडाउन में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार व प्रशासन का प्रयास : राजीव रंजन

उपायुक्त ने जिला पुस्तकालय का किया निरीक्षण