हिसार

आदमपुर : प्राइवेट स्कूल में कार्यरत महिला लापता, मोबाइल आ रहा बंद

आदमपुर,
प्राइवेट स्कूल में कार्यरत महिला घर और स्कूल के बीच रस्ते से अचानक लापता होने से परिजन परेशान है। 16 मई को लापता हुई महिला का आज तक कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। महिला के पति की शिकायत पर आदमपुर पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

पुलिस को दी शिकायत में आदमपुर गांव के जलघर के पास रहने वाले महिला के पति ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी बांडाहेडी के एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती है। रोजाना की तरह उसकी पत्नी सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से तैयार होकर स्कूल के लिए निकली। दोपहर 3 बजे तक वो वापिस घर नहीं पहुंची तो उसके मोबाइल पर कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की। उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा था। परेशान होकर उन्होंने स्कूल में फोन किया। स्कूल से पता चला कि उसकी पत्नी स्कूल में गई ही नहीं।

स्कूल से बात करने बाद उसने व उसके परिवार के सदस्यों ने रिश्तेदारी व जान—पहचान की अलग—अलग जगह पर जाकर छानबीन की। लेकिन उसकी पत्नी का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। आदमपुर पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

भूना शुगर मिल और दुडाराम में जोड़ा कनेक्शन,महापंचायत में किसान बरसे विधायक दुडाराम पर..

पीटीआई अध्यापकों का रोजगार बचाने के लिए कदम उठाए राज्य सरकार : समिति

लगभग डेढ करोड़ की पुुरानी करंसी सहित तीन गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk