हिसार

आदमपुर की बेटी प्रांजल ऐलावादी ने जीता कनाडा में छात्र संघ का चुनाव

आदमपुर,
कनाडा स्थित जॉर्ज ब्राउन कॉलेज के छात्र संघ के चुनाव में आदमपुर के बेटी प्रांजल ऐलावादी ने संचार और आंतरिक निदेशक पद पर बड़ी जीत हांसिल की है। संचार और आंतरिक निदेशक का पद कनाडा के कॉलेजों में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पद होता है। प्रांजल ऐलावादी के पिता सुशील ऐलावादी ने बताया कि एसएजीबीसी चुनाव के लिए मतदान 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक चला। 29 नवम्बर की रात को मतगणना हुई। संचार एवं आंतरिक निदेशक पद पर प्राजंल ऐलावादी ने 414 वोट प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निक्की को 197 वोटो से हराया। इस पद पर चार उम्मीदवार खड़े थे। प्रांजल ऐलावादी का कार्यकाल 1 जनवरी 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक का होगा।

प्रांजल ऐलावदी की माता अर्चना ऐलावदी ने बताया कि संचार और आंतरिक निदेशक के रूप में चुने जाने के बाद प्रांजल को विभिन्न प्लेटफार्मों पर उनकी आवाज़ का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। जॉर्ज ब्राउन कॉलेज के संचार और आंतरिक निदेशक के रुप में प्रांजल ऐलावादी अब कैंपस समूहों और कॉलेज के कार्यों में छात्र संघ का आधिकारिक प्रवक्ता है। वह निगम के मुख्यालय में निदेशक मंडल की सभी कार्मिक फाइलों और संबंधित मानव संसाधन दस्तावेजों की निगरानी करेगी। इस दौरान वह कॉलेज में बैठकों, नीतियों, सदस्यता और कानून द्वारा छात्रों को प्राप्त सभी आवश्यक रिकॉर्ड व दस्तावेजों की देखरेख करेगी। इसके उन्हें 17 डॉलर प्रति घंटे का पारिश्रमिक भी मिलेगा।

प्रांजल ऐलावादी के दादा बंशीलाल ऐलावादी ने बताया कि चुनाव के दौरान प्रांजल ने नफरत, अशिष्टता, नस्लवाद, स्त्री द्वेष, समर्थवाद, वर्गवाद, धार्मिक पूर्वाग्रह, फैटफोबियां, कट्टरता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। इसके चलते छात्रों ने उसे संचार और आंतरिक निदेशक पद पर पहली पसंद बनाया। बता दें, प्रांजल ऐलावादी की प्रारंभिक शिक्षा आदमपुर स्थित नॉदर्न इंटरनेश्नल स्कूल हुई। इसके बाद हायर शिक्षा चिकनवास स्थित जीडी गोयनंका पब्लिक स्कूल में हुई थी।

Shine wih us aloevera gel

Related posts

अणुव्रत स्थापना दिवस पर तेरापंथ भवन में कार्यक्रम का आयोजन

बेरोजगार बोले हड़ताली क्लर्कों की जगह सरकार उन्हें दे ज्वाइनिंग, इसी वेतनमान पर करेंगे काम, कभी हड़ताल पर ना जानें का शपथपत्र देने को तैयार

आदमपुर में फ्यूचर मेकर कम्पनी के मालिक व प्रमोटर्स की जायदाद को प्रशासन ने लिया कब्जे में

Jeewan Aadhar Editor Desk