हिसार

मुट्ठीभर ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियां परोस रहा विभाग

हिसार (राजेश्वर बैनीवाल)
जन-जन तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने के लिए सर्दियों में भी पसीना बहा रहे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की बातें जनता के गले नहीं उतर रही है। यही कारण है कि गांव-गांव संपर्क अभियान चला रहे विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, नाटक व भजन मंडलियों को मुट्ठीभर लोगों, खासकर बच्चों के सामने सरकार की उपलब्धियां जबरदस्ती रखनी पड़ रही है।

जी हां, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की नाटक व भजन मंडलियां इन दिनों गांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धियां जनता को परोसने का प्रयास कर रही है लेकिन नेताओं के भाषणों से उकता चुकी जनता को अब और भाषणों की भूख नहीं है। इन मंडलियों को गांवों में मिलते हैं मुट्ठीभर लोग और कुछ बच्चे, जिनके सामने नाटक व भजन मंडलियां अपनी बात रखकर वापिस आ जाती है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से जारी विभाग के इस अभियान की सूचना भी ग्रामीणों को मिल जाती है लेकिन ग्रामीण इन उपलब्धियों को सुनने में रूचि नहीं दिखा रहे। भले ही गांवों में मुट्ठीभर लोग व कुछ बच्चे ही मिलें लेकिन विभाग अपने काम में अंशमात्र भी देरी नहीं करता बल्कि अगले दिन भारी-भरकम उपलब्धियां ग्रामीणों के नाम से मीडिया को परोश दी जाती है ताकि उच्चाधिकारियों को पता चल सके कि जिले में काम चल रहा है।

बुधवार देर सायं जिले के गांव मोहब्बतपुर में रात्रि ठहराव व विशेष प्रचार अभियान का आयोजन किया गया। इसमें विभाग अथक प्रयासों के बावजूद नाममात्र ग्रामीण ही एकत्रित हुए, वहीं कुछ बच्चे अग्रिम पंक्ति में बैठ गए, जिन्होंने उपलब्धियों की जानकारी विभाग की भजन व नाटक मंडलियों से ली। अब उन बच्चों का कितना ज्ञान बढ़ा ये तो पता नहीं लेकिन विभाग अपनी पीठ अवश्य थपथपा रहा है। विभाग का दावा है कि कलाकारों ने नाटक, गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया व उन्हें सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों से रूबरू करवाया।

नाममात्र पैसे देकर बकाया बिजली बिलों का निपटान करवाएं : अधिकारी
विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश सरकार ने बिजली के बकाया बिलों के समाधान की दिशा में बहुत अच्छी योजना शुरू की है। इसके तहत बकाया बिलों का नाममात्र राशि लेकर निपटान किया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति का बकाया बिल 100 रुपये है तो वह 2 से 3 रुपये अदा करके बकाया बिल से निजात पा सकता है। लाखों रुपये के बकाया बिल कुछ हजार रुपये देकर चुकता किए जा रहे हैं। हर गांव में लोग इस योजना का बढ़-चढ़कर लाभ उठा रहे हैं। बकाया बिलों वाले इस गांव के सभी व्यक्ति भी योजना बंद होने से पहले इसका लाभ जरूर उठाएं। उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले बकाया का समाधान करके भविष्य के लिए बिजली की कीमतों को लगभग आधा कर दिया है।

ग्रामीणों की जागरूकता का दावा
गांव के डॉ. मांगेराम शर्मा ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में यह गांव बहुत जागरूक है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक गांव में लगभग 500 व्यक्ति अपना कार्ड बनवा चुके हैं। फसल बीमा योजना व अन्य योजनाओं का लाभ लेने में भी ग्रामीण काफी दिलचस्पी लेते हैं।

ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर विभाग के उप निदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा, एआईपीआरओ छोटूराम, सत्यपाल सिंह, डीआई वीरेंद्र शर्मा, गांव के पूर्व सरपंच भरत सिंह बेनीवाल, नंबरदार रामनिवास, वीरेंद्र पूनिया, जगत सिंह, मुंशीराम शर्मा, देवीलाल बेनीवाल, ओमप्रकाश, रामप्रसाद बेनीवाल व पवन सेठ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

किसानों ने लगाया जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप, 2 जुलाई को सिंघु बॉर्डर पर होगा मंथन

सीसवाल स्थित शिवालय में गए धोक लगाने और…

स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव को भेंट किए डस्टबिन