हिसार

आदमपुर सीवरेज लाइन धांधली में बड़ी कार्रवाई : एक एसडीओ और दो जेई हुए चार्जशीट

आदमपुर:
आदमपुर में एक साल से करोड़ों रुपये की लागत से बिछाई जा रही सीवरेज पाइप लाइन में किए गए गड़बड़ झाले में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने आदमपुर के जेई सुरेश ढाका व विकास गोरिया और एसडीओ अंकुश मक्कड़ को चार्जशीट किया है।
साथ ही विभाग ने तीनों का यहां से तबादला भी कर दिया है।

आदमपुर एसडीओ का चार्ज जसवीर सिंह सौंपा गया है। आदमपुर के पांच शिकायतकर्ता पीए भूप सिंह शर्मा, शिवकुमार जैन, हरिसिंह भादू, भाजपा नेता पवन जैन, अग्रसेन घुड़साल, संजय सोनी व कृष्ण गर्ग ढांड ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री, एसीबी व अन्य अधिकारियों को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से आदमपुर में करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई जा रही सीवरेज लाइन में पीसीसी व लेवल सही न करने, दोयम दर्जे की सामग्री लगाने की शिकायत की थी।

शिकायत के बाद 13 दिसंबर को एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला की टीम जांच करने के लिए आदमपुर पहुंची थी। टीम ने आदमपुर हनुमान कालोनी, इंदिरा कालोनी व तहसील के सामने लाइनों के सैंपल लिए थे। जांच टीम में शामिल एसई दीपक गोयल, इंस्पेक्टर अजीत सिंह सहित अन्य सदस्यों की टीम ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन संजीव त्यागी व कंचन वर्मा, एसडीओ अंकुश मक्कड़ व मोहनलाल, जेई सुरेश ढाका, विकास गौरिया व सीताराम सहित अन्य अधिकारियों को तलब किया था। जांच के दौरान तीनों जगह सीवरेज लाइन के नीचे पीपीसी नहीं मिली।

सीवरेज की गहराई भी तय मापदंडों के अनुसार नहीं थी। निर्माण सामग्री भी दोयम दर्जे की पाई गई थी। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद मुख्यालय ने दोनों जेई व एसडीओ को चार्जशीट करने के आदेश जारी किए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि दो जेई व एसडीओ को चार्जशीट करने के आदेश आ गए हैं।

वहीं संजय सोनी ने कहा कि इस मामले में सरकार को पूरी जांच करके आर्थिक धांधली का भी पर्दाफाश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन के नीचे बनने वाले बेंड के पैसों का किन-किन अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलीभगत करके गबन किया है, इसकी जांच के लिए वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे और साथ ही जहां पर सीवरेज की टंकियां गलत बनाई गई हैं उन्हें दोबारा बनाने की मांग की जाएगी।

Shine wih us aloevera gel

Related posts

राहुल गांधी के आशीर्वाद से सीएम बन स्वर्णिम दौर लाएंगे कुलदीप-रेनुका बिश्नोई

डेयरी फार्मिंग को सहायक व्यवसाय के रूप में अपनाकर आमदनी में इजाफा कर सकते किसान

भगाना बस स्टैंड पर शुरू किया जाटों ने धरना

Jeewan Aadhar Editor Desk