राशिफल

12 January 2025 Ka Rashifal : आज ब्रह्म योग और इंद्र योग का शुभ संयोग, 5 राशियों को होगा आर्थिक लाभ, जानें 12 राशियों का राशिफल

मेष
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों की पूर्ति के लिए रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको वाहनों के प्रयोग में सावधान रहने की आवश्यकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी जिम्मेदारी से पीछे न हटें, नहीं तो आपका कोई काम बिगड़ सकता है। दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।

वृष
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध ना करें, नहीं तो आपको पारिवारिक समस्याएं बढ़ेंगी। संतान के मन में चल रही उलझनों को आपको बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करनी होगी। राजनीति में आप बहुत ही सोच समझकर कदम बढ़ाएं, क्योंकि वहां आपके काफी विरोधी रहेंगे। आप अपने कामों को लेकर सूझबूझ दिखाकर निपटाने की कोशिश करें। कोई रुका हुआ काम आपके लिए समस्या बन सकता है।

मिथुन
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। वह पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे। माताजी को भी आज किसी धार्मिक आयोजन में लेकर जा सकते हैं। आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति होने से परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। स्थायित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरे नौकरी का अच्छा ऑफर आने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे कुछ समस्याएं बढ़ेंगी।

कर्क
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी प्रॉपर्टी संबंधित मामले में जीत मिलेगी। कोई कानूनी मामला यदि आपके लिए समस्या बना हुआ था, तो उसमें भी आपको राहत मिलेगी। आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें। आपको किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा और कार्य क्षेत्र में आपके साथ कोई धोखा हो सकता है, इसलिए आप किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहें। किसी को धन उधार देने से बचें।

सिंह
आज का दिन आपके लिए किसी मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। आप अपने आवश्यक कामों को लेकर योजना बनाकर चलेंगे, तो बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने कामों में व्यस्त रहने के कारण भी अपने साथी के लिए समय निकालने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर कहनी होंगी। आपके वरिष्ठ सदस्य आपके कामों को लेकर सलाह देंगे, जिससे आपका मनोबल और बढे़गा और रुके हुए काम पूरे होंगे।

कन्या
आज आप यदि अपने कामों को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उन्हे पूरा करने में आपके सहयोगी पूरा साथ देंगे। किसी काम को लेकर आप जल्दबाजी न दिखाएं। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन के साथ-साथ वेतन में भी वृद्धि होगी, जिससे उन्हें खुशियां मिलेगी। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं से आपको अच्छा धन मिलेगा, जो आपको खुशी देगा। आप अपनी संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं।

तुला
आज का दिन आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है। आप भविष्य को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करेंगे। बिजनेस में आपको अच्छा पर मिलने से मुनाफा मिलने से खुशी होगी। यदि किसी संपत्ति को लेकर कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका सामाजिक दायरा भी बढेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गयी थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आप किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आपको दोस्तों के साथ बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर ध्यान लगाएं। आप किसी से किए हुए वादे को भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।

धनु
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आपका लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा। किसी नए घर को खरीदने का सपना पूरा होगा। बच्चों को आप कहीं मॉल, पार्क आदि लेकर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। भाई व बहनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। जीवनसाथी की आपसे कहासुनी हो सकती है। यदि आपको कोई पारिवारिक समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आपको बड़े सदस्यों से बातचीत करनी होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।

मकर
आज के दिन आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचने के लिए रहेगा। बिजनेस में आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आएं। काम को लेकर आपके ऊपर दबाव अधिक रहेगा। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। माताजी से यदि आपने कोई वादा किया है, तो आपको उसे पूरा करना होगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा। आपको अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। आपको वरिष्ठ सदस्यों से काम को लेकर सलाह लेनी पड़ सकती है। आपको आंख व कान खोलकर कार्यक्षेत्र में काम करना होगा, नहीं तो विरोधी आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। आपको अपने घरेलू कामों में पूरा सहयोग मिलेगा। भाइयों से यदि किसी बात को लेकर खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है।

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। दान-धर्म के कार्यो में आपकी काफी रुचि रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है। अविवाहित जातकों के जीवन में उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो आप उससे बिल्कुल पीछे न हटें। परिवार में किसी सदस्य की सेहत में उतार-चढ़ाव रहने के कारण आपको मेहनत अधिक करनी होगी। यदि आपको काम को लेकर कुछ समस्या चल रही थी, तब वह भी दूर होंगी।

Shine wih us aloevera gel

Related posts

4 अक्टूबर 2020 : जानें रविवार का राशिफल

1 मई 2021 : जानें शनिवार का राशिफल

7 मार्च 2020: जानें शनिवार का राशिफल

Jeewan Aadhar Editor Desk