मेष
मेष राशि के जातकों के लिए दिन जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। व्यापारियों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें और आप अपनी बात परिवार में किसी सदस्य के ऊपर डालने की कोशिश ना करें। आपको उनके मन की इच्छा को जानने की आवश्यकता है। कार्य क्षेत्र में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। महिला मित्रों से आपको पूरा लाभ मिलेगा।
वृष
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। कानूनी मामलों में आप किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहे, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते है। आप किसी काम को लेकर यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उसमें भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आप मित्रों के साथ किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं। यदि आपने किसी काम में कोई जोखिम उठाया, तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। धार्मिक आयोजनों में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश करें। किसी नये वाहन की खरीददारी करने की आप योजना बना सकते हैं।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए दिन पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको ईर्ष्यालु व झगड़ालु लोगों से दुर रहने की आवश्यकता है। परिवार में शांति बनी रहेगी। आप सेहत से संबंधित किसी भी समस्या को छोटा ना समझे, नहीं तो बाद में वह बढ़ सकती है। भाई व बहन आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है। जो युवा जरूरी काम को लेकर कहीं बाहर जा रहे हैं, उनका वाहनों की अक्समात खराबी के कारण धन खर्च बढ़ सकता है।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए आज निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। आप किसी की कही सुनी बातों में ना आए। पिताजी के दी गई सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। आपको किसी पारिवारिक मामले को धैर्य रखकर निपटाने की आवश्यकता है, नहीं तो रिश्ते में खटास आ सकती हैं। आपको किसी दूर रह रहे। परिजनों की याद सता सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों से एक नई पहचान बनाएंगे।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको काम के साथ-साथ आराम के लिए भी समय निकालना होगा। आपकी तरक्की की राह में कुछ बाधाएं आ सकती हैं। आप अपने मन की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपनी पढ़ाई लिखाई पर फोकस करने की आवश्यकता है।
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला—जुला रहने वाला है। आपके कुछ नया करने के प्रयास बेहतर रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके सहयोगी कामों की तारीफ करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी। किसी ने पैतृक संपत्ति की भी आपको प्राप्ति होती दिख रही है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको काम के सिलसिले में भाग दौड़ अधिक रहेगी। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। अक्समात लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। किसी काम के सिलसिले में आप यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको वाहनों का प्रयोग सावधानी रहकर करना होगा। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए दिन उत्तम रुप से फलदायक रहने वाला है। कार्य क्षेत्र में आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपके कुछ नए प्रयास बेहतर रहेंगे। पठन-पाठन में आपका खूब मन लगेगा। आपके घर किसी पूजा पाठ की तैयारी हो सकती हैं। आपके परिवार का कोई सदस्य नौकरी मिलने से कहीं बाहर जा सकता है। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर कहानी होगी और पैतृक संपत्ति के बंटवारे में आप चुप लगाए, तो बेहतर रहेगा।
मकर
मकर राशि की जातकों के लिए आज का दिन सूझबूझ से काम लेने के लिए रहेगा। आप अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान दें। जीवन साथी आपके काम में पूरा सहयोग देगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको बेवजह की टेंशन से दूर रहने के लिए योग्य मेडिटेशन की आवश्यकता है। आपकी आस पड़ोस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों में कोई बदलाव कर सकते हैं।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नये काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को बिल्कुल ना लाएं और यदि आपको किसी बात को लेकर कोई टेंशन है, तो उससे भी आपको दूर रहने की आवश्यकता है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई अच्छा सुझाव मिल सकता है। पार्टनरशिप में किसी बिजनेस को करने की सोच सकते हैं।
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। आप अपने कामों में कोई बदलाव कर सकते हैं। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी, क्योंकि आपको एक साथ अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी, जो आपकी खुशी बढ़ाएगी। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा और आप अपने खान-पान में संतुलित भोजन ले, जिससे की आपकी समस्याएं ना बढ़े। आप अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की खरीदारी पर पूरा ध्यान देंगे।