आदमपुर,
आदमपुर में क्रांति चौक—बस स्टैंड रोड को दुकानदारों ने मेज, ड्रम व अन्य समान लगाकर बंद कर दिया। प्रशासन को नींद से उठाने के लिए दुकानदारों ने कुछ देर तक अपनी दुकानें भी बंद की। दरअसल, क्रांति चौक पर पूरी सड़क पिछले एक साल से प्रशासन ने खोद रखी है। ऐसे में पिछले 4/5 दिनों से सिवरेज के ओवरफ्लो हो जाने से सड़क पर गंदा पानी खड़ा हो गया। गंदा पानी प्रशासन द्वारा खोदी हुई सड़क पर जमा होने के कारण यहां पर फिसलन बन गई है। इससे यहां पर दोपहिया वाहन चालक फिसल कर गिरने लगे। इसके चलते बड़ी दुर्घटना ना हो दुकानदारों ने इस सड़क पर अवरोधक लगाकर बंद कर दिया।
1 साल से काम पड़ा ठप्प
क्रांति चौक पर सड़क खुदी होने के कारण यहां पर आमजन का आना—जाना करीब—करीब बंद हो गया है। इसके चलते दुकानदारों की काम ठप्प हो चुका है। सड़क टूटने के बाद से यहां पर चिकनी मिट्टी की मोटी परत बिछ गई है। ऐसे में सिवरेज व्यवस्था ठप्प हो जाने के कारण यहां पर पानी भी एकत्रित हो गया। इसके बाद चिकनी मिट्टी होने के बाद जोरदार फिसलन बन गई। अधिकारियों से बार— बार गुहार लगाने के बाद भी सिवरेज व्यवस्था सुचारु नहीं किए जाने से दुकानदारों में रोष फैल गया।
उच्चाधिकारियों को किया गुमराह
समाजसेवी संजय सोनी ने क्रांति चौक निवासियों की समस्या से जब उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया तो स्थानीय अधिकारियों ने अग्रसेन चौक पर चल रहे कार्य की फोटो भेजकर गुमराह करने का काम किया। दिनभर अग्रसेन चौक पर पानी निकासी का काम चलने के बाद भी क्रांति चौक पर सिवरेज का बहना बंद नहीं हुआ।
पेरिस बना नरक
पूर्व सीएम चौ.भजनलाल का सपना था कि आदमपुर को पेरिस की तरह साफ—सुथरा और चमकदार बनाया जाएं। चुनावों में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने बेहतर सुविधाएं देने के लम्बे—चौड़े वादे भी किए। लेकिन चुनाव के जाने के बाद दोनों दलों के नेताओं ने सड़क, स्वच्छ पेयजल और सिवरेज समस्या की तरफ से मुंह ही फेर लिया। इसके चलते आदमपुर के लोग अब पेरिस की जगह नरकीय जीवन जीने को मजबुर है। आदमपुर में बाइपास, क्रांति चौक, हाईस्कूल रोड, कपास मंडी रोड, हनुमान मंदिर रोड, रानीबाग रोड, वेयरहाउस रोड इस कदर टूटे पड़े है कि यहां से पैदल आदमी का निकलना भी मुश्किल हो गया है। हर जगह कीचड़ का सम्राज्य फैला हुआ है।
आदमपुर से प्लायन
पिछले एक साल से आदमपुर में सभी मुख्य मार्ग टूटे होने के कारण व्यापार पर काफी बुरा असर पड़ा है। इसके चलते अब लोग आदमपुर से प्लायन करने लगे हैं। युवा पीढ़ी अब आदमपुर की जगह हिसार, दिल्ली, नोयडा, गुरुग्राम की तरफ रुख करने लगी है। इसके चलते आदमपुर बहुत सी प्रोपर्टी सेल के लिए मार्केट में आ गई है लेकिन उनका खरीददार नहीं मिल रहा है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही यहां पर सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो आदमपुर का पूरा व्यापार कहीं और शिफ्ट हो सकता हैं।