आदमपुर,
किरयाणा के दुकानदारों को भय दिखाकर फूड सेफ्टी विभाग के प्रमाण पत्र के नाम पर पैसों की उगाई करने वाले तीन—चार लोगों के खिलाफ आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में किरयाणा एसोसिएशन ने बताया कि उक्त लोग पिछले कुछ सालों से लगातार फूड सेफ्टी के प्रमाण पत्र को रिवन्यू न करवाने पर बड़ी कार्रवाई का भय दिखाकर 2 हजार से साढ़े तीन हजार रुपए दुकानदारों से ऐंठ रहे थे। जबकि आटा चक्की व अन्य खाद्य सामग्री निर्माण के छोटे उद्योगों से 5 से 10 हजार रुपये तक की राशि ले रहे थे।
इसी कड़ी में मंगलवार को आदमपुर के जवाहर नगर में कुछ दुकानदारों के पास दो युवक व एक युवती पहुंची। इन्होंने कुछ दुकानदारों से करीब 10 हजार रुपए ले भी लिए। इसी दौरान इसकी भनक किरयाणा एसोसिएशन को लग गई। किरयाणा एसोसिएशन ने इस बारे में फूड सेफ्टी विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त लोगों के पास 2023 तक प्रमाण पत्र बनाने का लाइसेंस था। इस समय इनके पास प्रमाण पत्र बनाने की किसी भी प्रकार की आथोरिटी नहीं है।
विभाग के उच्चाधिकारियों से बात होते ही किरयाणा एसोसिएशन ने इसकी शिकायत आदमपुर पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान मौका पाकर वे मौके से फरार हो गया। फिलहाल आदमपुर पुलिस ने किरयाणा एसोसिएशन की शिकायत पर तीन—चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ कर दी है।
500 की जगह 3500 रुपए लिए
किरयाणा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि फूड सेफ्टी विभाग के प्रमाण पत्र के सालाना 500 रुपये लगते हैं। जबकि आदमपुर के दुकानदारों को कार्रवाई का भय दिखाकर 3500 रुपए लिए जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने बकायदा रसीद काटकर भी दुकानदारों को दी थी। किरयाणा एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि 2023 के बाद इन लोगों के पास प्रमाण पत्र बनाने का कोई लाइसेंस नहीं है। इसके बाद भी ये लोग लगातार दुकानदारों को डर दिखाकर 500 की जगह 2000 से लेकर 3500 रुपये ले रहे थे।