उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
हिसार,
कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए नागरिकों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान करने की दिशा में चलाए गए हर घर दस्तक अभियान के तहत जिले की ग्रामीण आबादी को वैक्सीनेशन किए जाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए को उन्हें विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि जिले में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले गांवों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम है, इसलिए वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सुरक्षा चक्र को मजबूती प्रदान करने के लिए नागरिकों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करना बहुत जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शहरी क्षेत्रों में भी शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 21 लाख 94 हजार 184 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। इसी तरह 12 लाख 95 हजार 86 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा आठ लाख 91 हजार 73 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी तरह से 45 से 60 आयु वर्ग के 2 लाख 60 हजार 731 लोगों ने प्रथम डोज तथा 1 लाख 98 हजार 24 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 7 लाख 89 हजार 324 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 5 लाख 32 हजार 850 ने दूसरी डोज ली है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के 52 हजार 300 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 9 हजार 776 युवाओं ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।