आदमपुर,
आखिरकार व्यापारियों ने हारी हुई बाजी को फिर से अमावस्या के दिन अपने नाम कर लिया। व्यापारियों ने इस बार कुलदीप बिश्नोई पर अपना भरोसा जताया। कुलदीप बिश्नोई ने अमावस्या पर व्यापारियों को नराज नहीं किया। व्यापारियों की बात सुनने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने उनकी मांग पर आश्वासन दिया कि 2 दिन में सचिव का तबादला आदमपुर से करवा दिया जाएगा। कुलदीप बिश्नोई के आश्वासन से व्यापारी काफी खुश नजर आएं। अनाज मंडी की हवा में एक बार फिर ‘अपने तो अपने होते हैं’— का स्वर तैरता हुआ दिखाई दिया।
मंगल के बाद अमावस्या पड़ी भारी
आदमपुर मार्केट सचिव और व्यापारियों के विवाद में सचिव पर पहले मंगलवार को कार्रवाई हुई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद सचिव की पुकार महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ ने सुनी और उनको विभाग ने पुन: बहाल करते हुए आदमपुर स्टेशन पर ही दोबारा नियुक्ति दे दी। इसके बाद आई अमावस्या। अमावस्या ने पूरी तरह व्यापारियों का साथ दिया। व्यापारियों की न केवल विदेश गए कुलदीप बिश्नोई से वीडियो कान्फ्रैंसिंग पर बात हुई बल्कि उनकी मांग को भी मान लिया गया। कुलदीप बिश्नोई ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि 2 दिन में मार्केट कमेटी सचिव का आदमपुर से तबादला कर दिया जाएगा। इस प्रकार देखा जाए तो अमावस्या ने एक बार फिर सचिव को निराश किया।
ऐसे बनी व्यापारियों की बात
आदमपुर मार्केट कमेटी सचिव व व्यापारियों के विवाद के बाद व्यापारियों ने धरना दिया। धरने में भाजपा का कोई नेता नहीं पहुंचा। ना ही किसी भाजपा नेता ने कोई विशेष रुचि दिखाई। इसी दौरान विभाग के आलाअधिकारी धरने पर पहुंचे और व्यापारियों से बात करके मामले की छानबीन करते हुए मार्केट कमेटी सचिव व मंडी सुपर वाइजर को सस्पेंड कर दिया। यहां पर सचिव ने अपनी पहुंच और ताकत का एहसास करवाते हुए कुछ घंटों में ही न केवल स्वयं बहाल हो हुए बल्कि मंडी सुपर वाइजर को भी बहाल करवा दिया। इसके बाद मंडी के व्यापारी मामले को काफी क्षुब्ध नजर आएं। वे लगातार बैठक कर हड़ताल को प्रदेश स्तर पर ले जाने की तैयारी में जुट गए। इसी दौरान नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने व्यापारियों से सम्पर्क किया और उन्हें मामले में ठोस परिणाम कुलदीप बिश्नोई के जरिए निकलवाने का आश्वासन दिया। इसी आश्वासन पर कुलदीप बिश्नोई ने वीरवार रात व्यापारियों से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग पर बात की और उनकी मांग को मानकर सचिव का तबादला करवाने का आश्वासन दिया।