मेष
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। महिलाओं के मन में कुछ नया करने की इच्छा जागृत होगी। आज आपको थोड़ी बेचैनी महसूस हो सकती है। आपकी प्रगति होती देख लाइफ पार्टनर को आनंदित महसूस होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज थोड़े से निराश हो सकते हैं। आय के अतिरिक्त स्त्रोत खुलने से आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। बिजनेस के लिए जिस काम के प्रति प्रयासरत थे, उस कार्य की सिद्धि के लिए समय अनुकूल है। कुछ नए उपकरणों की खरीद हो सकती है। ऑफिस के कामकाज में फोकस कमजोर न पड़ने दें। सेहत को सुधारने के लिए योग्य डॉक्टर का मार्गदर्शन आपको प्राप्त होगा।
वृष
आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। घर में किसी कन्या को बड़ी सफलता मिल सकती है। परिवार के लोग आपको आराम और सुकून देने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जीवनसाथी आपकी बनाई हुई डिश की तारीफ करेंगें। आप किसी से प्यार करते हैं तो भूल कर भी कोई बात ऐसी ना करें, जिससे वह नाराज हो जाएं। आज धन की प्राप्ति का योग बना हुआ है। छोटे उद्योग वाले लोगों को बड़ा मुनाफा होगा। फोन तथा इंटरनेट के माध्यम से अपने संपर्क सूत्रों का दायरा बढ़ाएं। प्रॉपर्टी संबंधी किसी विवाद के मामले में आपको कानूनी रास्ता लेना पड़ सकता है। यदि किसी नए अवसर की खोज आपको है तो इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को तुरंत दें। स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ कम होने लगेगी। ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करें।
मिथुन
आज का दिन आपको भाग्य का साथ मिलने का है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होगी। निजी स्वार्थ के कारण कोई इंसान आपके परिवार में भ्रम पैदाकर सकता है, सावधान रहें। विवाहित जीवन में खुशहाली रहेगी। किसी व्यक्ति के प्रति बढ़ता आकर्षण केवल एकतरफा ही है, इस बात का एहसास आज हो सकता है। आज का दिन दुकानदारों के लिए लाभदायक साबित होगा। व्यापारियों को बकाया धन मिलने की संभावना है। कुछ कुछ नया करते रहने से आपको मानसिक तौर पर रिचार्ज मिलता रहेगा। नौकरी करते हैं तो ऑफिस की राजनीति का शिकार न हो। सरकारी नौकरी वालों को ट्रांसफर संबंधी कोई मन मुताबिक समाचार से खुशी मिल सकती है। अपनी सेहत और फिटनेस का ख्याल रखना चाहिए,परेशानी से बचे रहेंगे।
कर्क
आज आप बेकार की अफवाहों से दूर रहें तो बेहतर होगा। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। कामों में अधिक उलझे रहने की वजह से परिवार के लोग अकेलापन महसूस कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अनावश्यक विषयों को लेकर न उलझे। प्रेम संबंधों को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित रहेंगे। आज धन की बचत को लेकर आपको ठोस कदम उठाने होगा। प्रॉपर्टी से संबंधित जुड़े व्यवसाय में आज कोई महत्वपूर्ण डील संपन्न हो सकती हैं। काम पर किसी मामले को संभालने के आपके तरीके से सभी आपसे प्रभावित होंगे। विदेश में मिल रहे काम का अवसर आपको लाभदाई महसूस हो सकता है। संतान के स्वास्थ्य को लेकर आपको सावधान रहना होगा।
सिंह
आज आपका दिन काफी अच्छा नजर आ रहा है। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। दोस्तों के साथ अच्छा भोजन करें और कुछ बेहतरीन बातचीत का आनंद लें। प्यार और युद्ध में सब जायज है लेकिन अपने बीच के मतभेदों को दूर करने के लिए अपने कूटनीतिक दृष्टिकोण का उपयोग करें। चाहे वह पार्टनर के साथ हो या संभावित पार्टनर के साथ। आज आपको अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है। व्यापारी वर्ग गुप्त शत्रुओं से अलर्ट रहें, वह व्यापार में अड़ंगा लगा सकते हैं। प्रॉपर्टी का काम करने वालों के लिए आज का दिन उतार चढाव भरा रहने वाला है। जब आपके करियर की बात आती है तो आप अब इतने निश्चित नहीं हैं। आप करियर के रास्ते बदलने के बारे में भी सोचना शुरू कर सकते हैं। अन्य विकल्पों की तलाश शुरू करें। आज तनाव और भ्रम की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें। मौसम में आ रहे बदलाव को लेकर सर्दी-जुकाम की दिक्कत हो सकती है।
कन्या
आज का दिन कई मायनों में अच्छा रहेगा। किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार पर इतना भरोसा न करें की आपको बाद में निराश होना पड़े। करीबी मित्र के प्रति आकर्षण आपको महसूस हो सकता है। जीवनसाथी के साथ मधुर व्यहार बरतें। आज लाभ और हानि दोनों के योग बने हुए है। यदि आप काम का विस्तार करने की सोच रहे हैं तो अधिकतर कार्य विदेश में करने की कोशिश करें। किसी प्रॉप्रर्टी को खरीदने के लिए लोन लेने की सोच सकते हैं। ऑफिस का काम रोज की तुलना में बेहतर तरीके से होगा। कुछ समय से चल रही किसी शारीरिक परेशानी से आज आराम मिलेगा। खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
तुला
आज किस्मत के सितारे मजबूत रहेंगे। आज किसी को आपकी जरूरत हो सकती है, वह व्यक्ति आपका कोई खास हो सकता है। अपरिचित लोगों से दूरी बनाए रखें। आप अपने रिश्ते में प्रेम और समझदारी महसूस करेंगे। पति-पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे। यदि आपको कोई आर्थिक समस्या हो रही थी, तो आज आप उसका भी समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। व्यवसाय संबंधी गतिविधियां मध्यम रहेंगी। विदेशी कंपनियों से ऑर्डर मिल सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने पेपर वर्क को बहुत सावधानी पूरा करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। कुछ लोगों को त्वचा व एलर्जी से जुड़ीं समस्याएं तंग कर सकती हैं।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। अपने किसी खास हुनर को निखारने का प्रयास करेंगे। घर में कोई नयी खुशी आ सकती है। कोई काम मन-मुताबिक पूरे होने से जीवनसाथी आपसे खुश होंगे। अगर आप सिंगल हैं तो खुद को बाहर निकालने में शर्माएं नहीं। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। आज आर्थिक रूप से, आपको अपने धन को बढ़ाने का एक बड़ा अवसर मिलने की संभावना है। व्यवसाय में आज हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कोई सूचना प्राप्त होगी, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। ऑफिस का काम रोज की तुलना में तेजी से निपटेगा। बच्चों का ख्याल रखें, मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते है।
धनु
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। घर में संबंधियों के आगमन से आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्य रुक सकते हैं। जीवनसाथी का सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा। एक अप्रत्याशित मुलाकात आपको अपने प्रेम जीवन के बारे में भ्रमित कर देगी। आज कुछ पैसे आपके पास आएंगे। ऑनलाइन कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए मुनाफे के बेहतर मौके बन रहे हैं। केवल एक चीज जो आपको पदोन्नति पाने से रोक रही है, वह यह है कि आप लगातार बने रहने में बहुत अच्छे नहीं हैं। गति उठाओ और शीर्ष पर अपना काम करो। कड़ी मेहनत से थकान और कमजोरी महसूस होगी। आराम की भी जरूरत है।
मकर
आज आपकी मेहनत और भाग्य का साथ हर तरह से उत्तम प्राप्त होगा। किसी के साथ ज्यादा मजाक करना महंगा पड़ सकता है। बच्चों से किसी मसले को लेकर आप उनसे बात करेंगे। जीवनसाथी आपकी किसी बात से असहमत हो सकता है। लव रिलेशनशिप के साथ-साथ मित्रता भरा व्यवहार भी पार्टनर के साथ रखें। धन के मामले में आज विशेष सावधानी बरतें। कारोबार को लेकर नए कॉन्ट्रैक्ट या समझौते भी होने की संभावना है। कोर्ट-कचहरी के मामले में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मिल सकती है। नौकरी के बेहतरीन अवसर आपको नए शहर में प्राप्त हो सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपके शरीर को वे सभी पोषक तत्व और विटामिन मिल रहे हैं जिनकी उसे आवश्यकता है।
कुंभ
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। अपने स्वार्थ के लिए किसी बच्चे को दूसरे के प्रति उकसाने से बचें। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिये कारगर साबित होगी। जीवनसाथी के साथ धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे। प्रेम जीवन में आपके लिए कोई बेहद सनसनीखेज खबर आ सकती है। आज का दिन धन के मामले ज्यादा अच्छा नहीं है। जब पैसा खर्च करने की बात आती है तो अति न करें, बस आज आपको वास्तव में जो चाहिए वह प्राप्त करें। व्यवसायिक कामों में कुछ कमी रहेगी। आपको एक अद्भुत नौकरी की पेशकश मिल सकती है। कार्यों में घर के बड़ों का सहयोग आपको मिलता रहेगा। सेहत का मामला अच्छा रहने के संकेत हैं। आपके मन में योग व आध्यात्म के प्रति रुचि जाग्रत हो सकती है|
मीन
आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक परिणाम दिलवाने वाला रहेगा। किसी से झगड़ा मोल लेना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें कुछ खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं। प्रेम जीवन जीने वाले लोग रिश्ते में सच्चाई को अहमियत देंगे। अपने खर्च की योजना बनाएं और उस पर टिके रहने की कोशिश करें। अगर व्यापार में कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो पहली उसकी योजना तैयार कर लें। काम के प्रति आपकी ऊर्जा और शालीनता आपको अपने सहयोगियों से ईर्ष्या करती है। कुछ लोगों को जिन्हें अपने मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार था उन्हें सुकून देने वाली खबर मिल सकती है।