राशिफल

11 March 2025 Ka Rashifal : आज अतिगण्ड व सुकर्मा योग दिलवायेगा 5 राशियों को सफलता, जानें 12 राशियों का राशिफल

मेष
आज का दिन आपके लिए सामाजिक मान प्रतिष्ठा दिलाने वाला रहेगा। प्रभु की आराधना में मन लगेगा। स्वयं का विकास करने के लिए स्वभाव में थोड़ी सतर्कता लाना आवश्यक है। अपने पार्टनर के प्रति अधिक चौकस और केयरिंग रहें। आज किसी गुपचुप तरीके से आपके पास पैसा आ सकता है। वर्तमान समय में व्यवसाय मे नई टेक्नोलॉजी की जानकारी रखना जरूरी है। अपने कार्य क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य बनाए रखना होगा। जो टीचर हैं अपने ज्ञान को और अपडेट करने की प्लानिंग करे। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी।

वृष
आज का दिन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। बच्चों के साथ आपका समय बेहतर बीतेगा। आज मुफ्त में कुछ भी मिलने की अपेक्षा करना बेकार है। वैवाहिक जीवन में खुशियों की बरसात हो सकती है। प्रेम जीवन के लिए दिल थोड़ा कमजोर रहेगा। आज किसी प्रिय मित्र की आर्थिक सहायता करनी पड़ सकती है। अपने वरिष्ठ सदस्यों से पूछ कर ही किसी में निवेश करें। कारोबार में लाभदायक अवसर उभर कर आयेंगें । वर्तमान नौकरी में शानदार प्रदर्शन कर आप प्रोफेशनल उंचाई को छू सकते हैं। आज अपने शरीर के प्रति दयालु रहें और अच्छा खाएं। कुछ लोगों को सिर में भारीपन और आंखों से संबंधित तकलीफ हो सकती है।

मिथुन
आज आपको तरक्की के कुछ नये साधन मिलेगे। किसी के बारे में आपकी स्पष्ट राय आपको उसके साथ टकराव की राह पर ले जा सकती है। मित्र को आपकी सलाह की आवश्यकता पड़े तो निराश न करें। आज अपने साथी के साथ प्यार से काम लें। अपने प्रिय को खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे। धन की बचत को घर में लागू करने की आवश्यकता है। आप अपने व्यवसाय की गति बढ़ाने के लिए नया प्लान तैयार करेंगे । पूर्व में किए गए निवेश से मिलने वाले रिटर्न की वजह से आर्थिक समृद्धि रहने वाली है। काम की जगह लचीलापन दिखाने की आवश्यकता है। खेल कूद में सक्रिय रहने के कारण फिजिकल और मानसिक स्तर पर स्वस्थ रहेंगे।

कर्क
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। कभी-कभी आपका विचलित स्वभाव आपके लिए ही परेशानियां उत्पन्न कर देता है, सावधान रहे। यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो इस बात को लेकर थोड़ी बहस हो सकती है कि आपका पार्टनर अपना पैसा कैसे खर्च कर रहा है। अपने जीवनसाथी के लिए कुछ प्लान करने में जल्दबाज़ी ना दिखाएं। आज धन लाभ की स्थिति बनी हुई है। जब पैसा खर्च करने की बात आती है तो अति न करें, बस आज आपको वास्तव में जो चाहिए वह प्राप्त करें। व्यवसायिक कामों में कुछ कमी रहेगी। आपको एक अद्भुत नौकरी की पेशकश मिलेगी। आपके अटके हुए काम द्रुत गति से पूर्ण होते चले जाएंगे। सेहत के मामले में दिन उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है।

सिंह
आज आप के जीवन में कोई बड़ी खुशहाली आने वाली है। आपको सलाह दी जाती है, की प्रकृति के संकेतों को समझने की कोशिश करें। झूठ बोल कर आप कई फंस सकते हैं, सावधान रहे। आपका प्रेम जीवन अद्भुत चल रहा है। आपका व्यवहार आपके पाटर्नर का दिल जीत सकता है। आज किसी कि बातों में आकर धन खर्च करेंगे तो नुकसान हो सकता है। व्यवसायिक क्षेत्र में नए कामों की शुरुआत के योग हैं। फाइनेंस, शेयर्स, बीमा आदि से संबंधित व्यक्तियों को अपने कार्य में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सेहत को देखते हुए आपको अपनी कुछ बुरी आदतें छोड़ देने की जरुरत महसूस होगी।

कन्या
आज आपको जिस चीज की तलाश थी वह पूरी होगी। आज आपके लिए अपने परिवार को समय दे पाना कठिन लग रहा है, व्यस्तता रहेगी। आप अपने प्रेम जीवन से संतुष्ट हैं, लेकिन अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें, अपनी वास्तविक इच्छाओं और जरूरतों को पूरा होने दें। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। आज आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति के रास्ते खोल देगा। कारोबारियों के लिए धन लाभ के योग बने हुए हैं। आज कार्य क्षेत्र में परिश्रम में कोई कमी न आने दें। कमीशन बीमा संबंधित कामों में अप्रत्याशित सफलता मिलेगी। सेहत को देखते हुए खाने पीने को लेकर अपनी आदत सुधारने के लिए दृढ नजर आएंगे,फायदा दिखेगा।

तुला
आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा। किसी घर या फ्लैट का मालिक बनने के संकेत हैं, आप इस दिशा में कदम बढा सकते हैं। आस-पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति से दोस्ती होने के संकेत हैं। जीवनसाथी का सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा। आपका दिल अपने प्रेमी से मिलकर पिघल जाएगा। अहंकार से दूर रहे हैं, नहीं तो आज मिलने वाला लाभ प्रभावित हो सकता है। व्यापार से जुड़े लोगों को मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। भविष्य संबंधी योजनाओं पर विचार विमर्श करने तथा उन्हें साकार करने के लिए अनुकूल समय है। आज के दिन आप नौकरी में दूसरों से अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। कुछ समय से चल रही किसी शारीरिक परेशानी से आज आराम मिलेगा। खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे।

वृश्चिक
आज कोई शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं। कोई मंहगा सामान खरीदने की चाहत कर सकते हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए कोई गलत रास्ता ना अपनाएं। घर में वैवाहिक चर्चा से मन प्रसन्न रहेगा। किसी के साथ रोमांटिक बातें जरा संभलकर ही करें। विवाहित को अपने रिश्ते में विश्वास की कमी महसूस हो सकती है। आज आपकी आय संतोषजनक रहने की संभावना है। कारोबारी व्यापार में परिवर्तन करने का विचार कर रहे हैं तो अभी थोड़ा समय ठहरने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में मार्गदर्शन लेने में संकोच न करें। इस राशि वाले छात्रों को आज पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। कुछ जातको को सिर दर्द, माइग्रेन की समस्या परेशान कर सकती है।

धनु
आज के दिन सुबह शिव जी के दर्शन व पूजन करें आपका दिन अच्छा रहेगा। यदि कोई रूठा है तो उसे मना लें, आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की सहायता कर सकें तो शुभ रहेगा। कुछ समय अपने प्रेमी के लिए भी निकालें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य तरीके से चलेगा। आज धीरे धीरे बढने वाली आमदनी आपको आर्थिक स्तर पर मजबूत बना सकती है। व्यापारी वर्ग गुप्त शत्रुओं से अलर्ट रहें, वह व्यापार में अड़ंगा लगा सकते हैं | प्रॉपर्टी का काम करने वालों के लिए आज का दिन उतार चढाव भरा रहने वाला है। आप करियर के रास्ते बदलने के बारे में भी सोचना शुरू कर सकते हैं। अन्य विकल्पों की तलाश शुरू करें। भोजन अच्छे से करें ताकि स्वास्थ्य बेहतर रह सके, स्वास्थ्य की सुरक्षा संबंधी नियमों का अवश्य पालन करें।

मकर
आज जीवन में तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। आप अपने जीवन में कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। युवा फालतू की बहस में ना फंसे। पति पत्नी रिश्ते में गलतफहमिया नहीं पाले। किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात होने से आपका दिल रोमांस से भर जाएगा। आज आपको अपने धन लाभ के रास्ते साफ नजर आएंगे। किसी कार्यक्रम या समारोह को फंडिंग करना अच्छा रिटर्न दे सकता है। ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ हो सकता है। स्मार्टनस् और कार्य से दूसरों को प्रभावित करने के लिए समय उपयुक्त है। नौकरी में लक्ष्य की प्राप्ति अतिरिक्त प्रयासों द्वारा अवश्य ही संभव है। किसी तरह के दर्द से निपटने के लिए समय रहते मेडिसीन ले लेना सही रहेगा, निश्चिंत रहेंगे।

कुंभ
आज आपके चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा रहेगी। पिता आपको कोई सीख देंगे, जो आपके भविष्य में काम आएगी। किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा प्रभावित होंगे जिसे आप काम की स्थिति से जानते हैं। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें आज अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आज आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। व्यापार में आपको लाभ के कई बार नए-नए मौके मिलेंगे। अगर पैसों को आप प्रॉपर्टी के रुप इन्वेस्ट करें तो आपके लिए लाभदायक रहेगा। प्रेरणा और उत्पादकता आज आपके कार्य दिवस का वर्णन करने के लिए एकदम सही शब्द हैं। बाहर से खाना आर्डर करना रुटीन में बदलाव के लिए तो अच्छा है पर पेट के लिए नहीं।

मीन
आज के दिन शिव भगवान का अभिषेक करें आपके लिए लाभदायक रहेगा। आप जैसे हैं वैसे ही बने रहे। भाई-बहनों के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी। शादीशुदा जीवन बहुत प्यार से और एक दूसरे का ख्याल रखते हुए आगे बढ़ेगा। लव पाटर्नर आपको वो खुशियां प्रदान कर सकता है जिसकी आपको चाहत है। आज अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है। कारोबारी गतिविधियों में आज मेहनत ज्यादा हो सकती है। आप में से कुछ लोगों द्वारा नई प्रॉपर्टी खरीदे जाने की संभावना है। आपके करियर के लिए यह एक अच्छा सप्ताह रहेगा। स्वच्छता के मामले में कोई लापरवाही न करें नहीं तो आप बीमार पड़ सकते है।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

10 अगस्त 2019 : जानें शनिवार का राशिफल

राशिफल: 28 अप्रैल 2018, शनिवार

24June 2024 Ka Rashifal: आज ऐन्द्र योग में 4 राशियों को होगा आर्थिक लाभ, जानें 12 राशियों का राशिफल

Jeewan Aadhar Editor Desk