हरियाणवी पॉप स्टॉर गजेन्द्र फोगाट, महाबीर गुड्डू सहित अनेक कलाकार आएंगे
हरियाणवी सांग, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व रक्तदान शिविर भी होगा
हिसार,
स्वदेशी वस्तुओं व हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच की ओर से पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में 10 से 14 मार्च तक पांच दिवसीय हिसार गौरव स्वदेशी मेला सुबह आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
स्वदेशी मेला आयोजन समिति के प्रमुख अनिल गोयल व मेला संयोजक संजय सूरा ने विवेकानंद भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संजीव शर्मा, मीडिया प्रभारी रोहित अग्रवाल व सह मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कालरा आदि भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस बार स्वदेशी मेले का मुख्य आकर्षण जिले में लघु कुटीर उद्योग द्वारा उत्पादित या निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी द्वारा जनमानस को (लोकल फॉर वोकल) प्रोत्साहित करना है। मेले के दौरान हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये हरियाणवी सांग, हरियाणवी पॉप गायक व अन्य अनेक कार्यक्रमों के अलावा राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन, भजन संध्या, रक्तदान शिविर आदि मुख्य आकर्षण रहेंगे। मेले में आने वाले लोगों के लिये प्रवेश निशुल्क रहेगा।
स्वदेशी मेला आयोजन समिति के प्रमुख अनिल गोयल व मेला संयोजक संजय सूरा ने बताया कि मेले में प्रात: योग व ध्यान शिविर के अलावा रोजाना हवन यज्ञ किया जाएगा। प्रतिभा विकास प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, महिलाओं की प्रतियोगिता, हिसार में उत्पादित प्रदर्शनी, स्वदेशी वस्तुओं का बाजार, बच्चों के लिए झूले, सेल्फी प्वाइंट, ऊंठ, घोड़े व बैल गाड़ी की सवारी, भारत का ग्रामीण प्रदर्शन, विभिन्न तरह के व्यजंन, स्थानीय उत्पादित व निर्मित वस्तुओं की विशाल प्रदर्शनी व लक्की ड्रॉ आदि निकाले जाएंगे। मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
इस तरह रहेंगे कार्यक्रम
स्वदेशी मेला आयोजन समिति के प्रमुख अनिल गोयल व मेला संयोजक संजय सूरा ने बताया कि 10 मार्च को सायं 4 बजे मेले का शुभारंभ होगा। सायं 6 बजे हरियाणवी पॉप स्टॉर गजेन्द्र फोगाट अपनी प्रस्तुति देंगे। 11 मार्च को दिन में अनेक तरह की प्रतियेागिताएं होंगी। सायंकाल 6 बजे होने वाली भजन संध्या में भजन गायिका निशा शर्मा व उनकी टीम बरसाना की होली, लड्डू होली, ल_ मार होली, रंगों व फूलों की होली का विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। 12 मार्च को सायंकाल 6 बजे सरस्वती कॉलेज व इम्पीरियल कालेज के छात्र-छात्राएं भव्य हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत व देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। 13 मार्च को सायं 6 बजे प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार सतीश कश्यप द्वारा हरियाणवी सांग प्रस्तुत किया जाएगा। 14 मार्च को प्रात: 10:30 बजे लायन्स क्लब हिसार रॉयल, भारत विकास परिषद वीर शाखा व हेल्प फॉर यू के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। सायं 6 बजे स्टार नाईट आयोजित की जाएगी जिसमें हरियाणवी हास्य कलाकार महाबीर गुड्डू व अन्य कलाकार हास्य चुटकुले व रागिनी प्रस्तुत करेंगे। पांचों दिन प्रदेश व देश की अनेक हस्तियां मेले में शिरकत करेंगी। इससे पूर्व मेले के उपलक्ष्य में 7 मार्च को प्रात: 11 बजे अग्रसैन भवन से वाहन रैली निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न बाजारों व क्षेत्रों में स्वदेशी मेले का प्रचार करते हुए वापिस अग्रसैन भवन लौटेगी।