हिसार

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार की टीम घर-घर पहुंचा रही गंगाजल और साहित्य

‘हरिद्वार आपके द्वार’ अभियान के तहत गंगाजल लेकर लोगों के घर पहुंच रही टीम

हिसार,
‘आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसमें विभिन्न टोलियों के माध्यम से घर-घर में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें डॉ. रेखा पंवार, सुदर्शन बंसल, देवेंद्र सारस्वत, अशोक जैन, आर.सी. मिश्रा, कैलाश गर्ग, डॉ. यशपाल मुंजाल, मनोज शर्मा, अपने-अपने माध्यमों से कार्य कर रहे हैं। मुख्य ट्रस्टी डॉ. महीपाल मुंजाल ने पटेल नगर के विभिन्न घरों में अभियान चलाया। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी डॉ. महीपाल मुंजाल ने बताया कि ‘हरिद्वार आपके द्वार’ के तहत ‘घर-घर हो गंगाजल विराजमान और पूजन’ अभियान को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के प्रभारी व इस अभियान के प्रमुख बाल रूप शर्मा अपनी टीम के साथ गंगाजल लेकर कई शहरों-नगरों से होते हुए धर्मनगरी हिसार में पहुंचे थे। डॉ. महीपाल मुंजाल ने बताया कि कुंभ महापर्व पर जो श्रद्धालु हरिद्वार जाकर गंगाजल से पूजन इत्यादि नहीं कर सकते, उन श्रद्धालुओं के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार की टीम हरिद्वार आप के द्वार कार्यक्रम को लेकर व गुरु महाराज के आशीर्वाद व दिशा निर्देश से पूरे देशभर में चलाया हुआ है। इसके तहत घर-घर श्रद्धालुओं को गंगाजल उपलब्ध करवाया जाएगा और पूजन की विधि बताई जाएगी ताकि श्रद्धालु अपने घरों में रह कर पूजन कर सकें और पवित्र गंगाजल के महत्व को जान सके। हिसार की यह टीम घर-द्वार जाकर लोगों को गंगाजल वितरित करेगी जिससे लोगों को गंगाजल लेने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

Related posts

लुवास प्राध्यापक संघ के सचिव पद का चुनाव सम्पन्न

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में स्थापित होगी प्रदेश की पहली सरकारी हरियाणा जैविक प्रमाणीकरण एजेंसी

आदमपुर : देर रात आई बारिश ने गर्मी से दिलाई निजात