हिसार

महलसरा में लगाया रक्तदान शिविर, युवाओं में दिखा जोश

ब्लड बैग की कमी के कारण कई युवा रह गए रक्तदान से वंचित

आदमपुर,
निकटवर्ती गांव महलसरा में पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर के प्रति युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। अनेक युवाओं को बिना रक्तदान किए ही वापिस जाना पड़ा क्योंकि इतने ही ब्लड बैग टीम के पास उपलब्ध थे।
इस आयोजन में शहीद भगत सिंह युवा क्लब महलसरा की पूरी टीम, ग्राम पंचायत व सभी ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग रहा। इस आयोजन में शहीद भगत सिंह युवा क्लब मंडी आदमपुर एवं प्रोफेसर नरेश शर्मा का बहुत सहयोग मिला। आज 15 से ज्यादा युवाओं ने पहली बार रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त किया। इसके साथ ही युवाओं ने यह भी भरोसा दिलाया कि हम हर तीसरे महीने रक्तदान करने के लिए तैयार रहेंगे।
इस अवसर पर सुरेश गोदारा, राजीव पूनिया, रामनिवास गोदारा, अशोक गोदारा हिन्दू, अनूप शर्मा, रमेश लाल पैथ लैब, विकाश पूनिया, शेट्टी शर्मा, दिनेश वकील, मुकेश नैना, सुरेश लाली, अशोक ताऊ व सरपंच जितेन्द्र गोदारा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

पूरे इंडिया का फैशन एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवायेगा आरपी डालमिया एम्पोरियो

सैंट योग स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर से ग्वार चुराने वाले गिरफ्तार, 1200 बोरी चुराने के आरोपी निकले आदमपुर और भट्टू के निवासी