राशिफल

27 April 2025 Ka Rashifal : आज सर्वार्थ सिद्धि योग से कुंभ समेत 5 राशियों को मिलेगा बंपर लाभ, मिलेंगे कमाई के मौके, जानें 12 राशियों का राशिफल

मेष
आज आप पूरा दिन नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे। किसी खास मामले को लेकर आपकी सोच सकारात्मक बनेगी। आज आपको अपने जीवन साथी की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति का ध्यान देना होगा। जीवनसाथी की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा है। आज आपको धन के मामले में भाग्‍य का साथ प्राप्‍त होगा। यदि आप अपना खुद का व्यवसाय करते हैं, तो आपको मार्केटिंग पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको अपने कामकाज का मन मुताबिक फायदा मिलेगा। नौकरी के क्षेत्र में तरक्की के उचित अवसर मिल सकते हैं। सेहत के लिए उठाए गए सटिक कदम का जल्द ही असर दिखने लगेगा, उत्साहित रहेंगे। आज शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं।

वृष
आज का दिन भाग्य के मामले में मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा। किसी के कहे सुने में न आए आपके लिए ठीक रहेगा। ससुराल पक्ष से रिश्ते में यदि कोई कड़वाहट थी, तो वह भी आज दूर हो सकती है। आपका जीवनसाथी आज आपको किसी धार्मिक कार्य में लेकर जा सकता है। आपकी लव लाइफ में बहुत जल्द बदलाव आने वाला है। आज किसी भी गलत ढंग से धन प्राप्त करने का विचार है उसे तो मन से निकाल दें तो आप के लिए बेहतर होगा। नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है। मशीनरी कारखाने से जुड़े बिजनेस में बहुत अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। करियर से संबंधित अपेक्षित बदलाव देखने के लिए महत्वपूर्ण बातों पर काम करें। स्वास्थ्य के प्रति आज आपको सतर्क रहना होगा। अगर आपको कमर में दर्द है तो दूर करने के लिए फिजियोथैरेपी की सहायता लें। आज आप किसी व्यापारिक समारोह में भी जा सकते है।

मिथुन
आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा। पुरानी नकारात्मक बातें आपके वर्तमान को खराब कर सकती हैं, सावधान रहे। यदि आप शादीशुदा हैं, तो जीवनसाथी से संबंध मजबूत रहेंगे। आज किसी को भी दिल देने से पहले अच्छे से विचार कर लें। आज आप अपनी शान व शौकत पर कुछ धन खर्च कर सकते है। रियल स्टेट का कोई भी डील करने से आपको पूरी तरह से सतर्क रहने की जरुरत होगी। व्यापारियों को किसी समझौते से धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी नए कार्य को आरंभ करने की योजना बना सकते हैं। आज आपको नौकरी के लिए अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है। खून से संबंधित बीमारी दूर करने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कुछ लोगों को सलाह दी जाती है की अपनी आंखों के प्रति सावधान रहे।

कर्क
आज के दिन समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप ऐसे अनुभव, यादें और चीजें चाहते हैं जो समय के साथ टूटती या फीकी नहीं पड़तीं। आपकी लापरवाही आपको हंसी का पात्र बना सकती है, सावधान रहें। आज अचानक आपकी किसी खास से रोमांटिक मुलाकात हो सकती है। अपने जीवनसाथी के साथ कुछ यादगार अनुभव रहेगा। आज धन के मामले में विशेष सावधानी बरतें। सुस्त चल रहा कारोबार आज कुछ बेहतर हो सकता है। आज किसी प्रकार की इंक्वायरी हो सकती है इसलिए व्यावसायिक क्षेत्र में दस्तावेज पूरे रखे। कठिन कार्य पूरा होने की वजह से लाभ मिल सकता है और करियर में प्रगति होती देखकर आपको आनंद महसूस होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कुछ लोगों को जुकाम जैसी समस्या हो सकती है। आपके द्वारा की गई कोई यात्रा उम्मीद से ज्यादा मंहगी साबित हो सकती है।

सिंह
आज का दिन आपको कुछ विशेष कर दिखाने का होगा। आज आपको सलाह दी जाती है कि किसी का झूठा बिलकुल ना खाएं। परिवार का कोई करीबी रिश्तेदार आज विशेष तौर पर आपसे मिलने घर आ सकता है। जीवनसाथी के साथ रिश्तेदारी में जा सकते हैं। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। सोने-चांदी के व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना बन रही है। किसी भी नये काम को करने से पहले मंदिर में माथा टेकने से आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। नौकरी पेशा जातकों को आज किसी मित्र के सहयोग से लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपको अपने परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं।

कन्या
आज अन्य लोगों की बातों से अधिक आप अपने जीवन पर ध्यान दें। कोई जानकार व्यक्ति आपसे अपने बच्चों के करियर के लिये अच्छी सलाह ले सकता है। किसी कीमती सामान का चोरी होने का भय बना रह सकता है। गृहस्थ जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आप में से कुछ लोगों के प्रेमी के साथ विशेष समय बिताने की संभावना है। आज धन के मामले में विशेष सावधानी बरतें। सुस्त चल रहा कारोबार आज कुछ बेहतर हो सकता है। नौकरी के बेहतरीन अवसर आपको नए शहर में प्राप्त हो सकते हैं। काम से जुड़े हुए लोगों को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता हो सकती है। सेहत में नसों से संबंधित समस्या होने की आशंका है, जिसको लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए | प्राकृतिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें। आपका किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का योग बन रहा है।

तुला
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आपको सलाह दी जाती है कि अपने रहस्य दूसरों को न बताएं। अपने स्वार्थ के लिए किसी बच्चे को दूसरे के प्रति उकसाने से बचें। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिये कारगर साबित होगी। जीवनसाथी के साथ धार्मिक कार्य में मन लगायेंगे। प्रेम जीवन में आपके लिए कोई बेहद सनसनीखेज खबर आ सकती है। आज धन लाभ की स्थिति बनी हुई है, लेकिन इसके समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा। ब्यूटी और फैशन क्षेत्र से जुड़े लोगों का कारोबार अच्छा रहेगा। उद्योग धंधे की योजना को खूब सोच समझ कर गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं। करियर में आपको अपनी इच्छा के अनुसार अवसर जल्दी प्राप्त होने वाले हैं। आज नशे के सेवन से दूर रहें। एकाग्रता के लिए मेडिटेशन करें।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए थोड़ा उलझन भरा रह सकता है। आपका कोई भाई बहन घर वापसी करके आपको सरप्राइज कर सकता है। घर के सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। पुराने प्यार के फिर से जिवंत होने की संभावना नजर आ रही है, रोमांस शुरु हो सकता है। विवाहित जीवन में खुशहाली रहेगी। आज धन संबंधी भविष्य से जुड़ी योजनाओं को बना सकते हैं। आज धार्मिक कार्यों में दान आदि देने का अवसर प्राप्त हो तो जरूर दान दें। व्यवसाय में आज हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें। राजनीति में कोई लाभ का पद प्राप्त हो सकता है। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कोई सूचना प्राप्त होगी, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। शांति की परम अनुभूति के लिए आज एक आराम योग सत्र या कुछ ध्यान करने पर विचार करें। वाहन चलाते समय सड़क पर विशेष ध्यान रखें।

धनु
आप बहुत भावुक और संवेदनशील हो सकते हैं। किसी बात की ज्यादा चिंता न करें तो यही आपके लिए अच्छा रहेगा। अपने किसी शत्रु से बातचीत करते समय अपने मन के राज नहीं खोले। सिंगल लोगों को आज अकेले रहने में मजा आएगा। प्रेम जीवन के लिए दिन सामान्य है। शादीशुदा लोगों को अपने रिश्ते में नयापन नजर आएगा और अपने जीवनसाथी से प्यार भरी बातें करेंगे। आज आपके लिए तरक्की के नए दरवाजे खुल सकते हैं, आत्मविश्वास बनाऐ रखें। खाने-पीने का कारोबार करने वालों को मुनाफा हाथ लगने की संभावना दिखाई दे रही है। बिजनेस में किसी भी नए ऑफर के लिए आपको तैयार रहना चाहिए। आज अपनी प्रतिभा का उपयोग जमकर कार्यक्षेत्र में करेंगे। सेहत की बात करें तो तत्कालीन रोगों से छुटकारा मिलेगा।

मकर
आज समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप ऐसे अनुभव, यादें और चीजें चाहते हैं जो समय के साथ टूटती या फीकी नहीं पड़तीं। आपको गरीबों की सहायता करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आएगी। यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो आपका साथी नोटिस करेगा कि आप थोड़ा हटकर व्यवहार कर रहे हैं। आज परिश्रम के अनुसार धन की प्राप्ति होगी। पारिवारिक बिजनेस में आज भाई व बहन के सहयोग ले सकते है यह सहयोग आपके लिए लाभकारी होगा। संपत्ति सम्बंधित मामलों में सावधानी से निपटने की आवश्यकता है। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की बॉस आज तारीफ करेंगे। नौकरीपेशा जातकों को आज बहुत जरूरी फोन आ सकता है, सावधान रहे। खान पान संतुलित रहने से आप कई छोटी छोटी बीमारियों से बचे रह सकते हैं। व्यवसाय से संबंधी यात्रा करनी पड़ेगी, जो सफल रहेगी।

कुंभ
आज आप पूरे दिन रोमांटिक मूड में रह सकते हैं। आपकी वाणी का प्रभाव दूसरों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। आपके विरोधी आपसे दूरियां बनाकर रखेंगे। शादीशुदा अपने एक्स्ट्रा अफेयर को आज कंट्रोल में रखें, अन्यथा परेशानियां बढ़ सकती हैं। आपकी लव लाइफ में बहुत जल्द बदलाव आने वाला है। आज आपको अनजान सोर्स से धन लाभ हो सकता है। बिजनेस में किसी भी गतिविधि को नजरअंदाज ना करें। अपने काम के प्रति निष्ठा बढ़ती हुई नजर आएगी। आपमें से कुछ लोगों का सेलेक्शन किसी टुर्नामेंट के लिए होने की संभावना बन रही है। बढती उम्र की वजह से होने वाली परेशानी आज आपको थोड़ी राहत दे सकती है। घरेलू उपचार से कोई पुराना रोग ठीक हो सकता है।

मीन
आज आपको आपकी मेहनत और भाग्य का साथ हर तरह से उत्तम प्राप्त होगा। किसी मूल्यवान वस्तु के खोने व चोरी होने की आशंका है, सावधान रहे। आपका परिवार आपको प्रसन्न रखने के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रयास करेगा। जीवनसाथी के संग रिश्ते मधुर हो सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुशी का अहसास करेंगे। आज पैसे के मामले में थोड़ी गोपनियता बनाएं रखने की जरुरत है। अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं, तो संबंधित क्षेत्र से जुड़े लोगों से एक बार सलाह जरूर ले लें। नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को सजगता के साथ काम करना होगा। मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी जुखाम, वायरल आदि रह सकता है। बेहतर होगा कि अधिकतर समय घर में रहकर आराम ही करें।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

24 मई 2022 : जानें मंगलवार का राशिफल

Jeewan Aadhar Editor Desk

28 July 2023 Ka Rashifal : इन राशियों के सितारे चमकेगें सूर्य की तरह, जानें कैसी रहेगी आपकी आज की राशि

1 दिसंबर 2018 : जानें शनिवार का राशिफल

Jeewan Aadhar Editor Desk