धर्म

परमहंस संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—620

रामायण का एक प्रसंग है। रावण ने देवी सीता का हरण कर लिया था। श्रीराम-लक्ष्मण जंगलों में देवी सीता को खोज रहे थे। इस दौरान हनुमान ने श्रीराम और सुग्रीव की मित्रता करवाई। इसके बाद सीता की खोज करते हुए हनुमान, जामवंत, अंगद और वानर सेना दक्षिण दिशा में समुद्र तट पर पहुंच गई थी। जटायु के भाई संपाति ने वानर सेना को बता दिया था कि देवी सीता रावण की लंका में कैद हैं।

अब वानर सेना को लंका जाकर देवी सीता की खोज करनी थी। हनुमान समुद्र के किनारे खड़े हैं। सामने लंका है, लेकिन वहां पहुंचने के लिए समुद्र पार करना है, लेकिन हनुमान हिचकिचा रहे हैं। वे जानते हैं कि उन्हें छलांग लगानी है, लेकिन वे रुक जाते हैं। आश्चर्य की बात ये है कि छलांग लगाना उनके लिए शारीरिक रूप से असंभव नहीं था। वे केवल ये भूल गए थे कि वे ऐसा कर सकते हैं। एक शाप की वजह से हनुमान को अपनी शक्तियां याद नहीं थीं, वे शक्तियों के बारे में भूल चुके थे।

हनुमान के पास जामवंत पहुंचे और उन्हें उनकी शक्तियां और पहचान याद दिलाई। जामवंत ने हनुमान को कोई नई शक्ति नहीं बताई, न ही कोई नया कौशल सिखाया, बल्कि केवल उन शक्तियों को याद दिलाया, जो हमेशा से ही हनुमान के भीतर थीं। जामवंत द्वारा शक्तियां दिलाने के बाद हनुमान को सब याद आ जाता है, वे अपनी पूरी ताकत के साथ उड़ान भरते हैं, लंका पहुंचकर देवी सीता से भेंट करते हैं, लंका जलाते हैं और श्रीराम के पास लौट आते हैं।

धर्मप्रेमी सुंदरसाथ जी, हनुमान अपनी शक्ति भूल गए थे, इस घटना में हमारे लिए भी जीवन प्रबंधन के महत्वपूर्ण सूत्र छिपे हैं। हम भी अक्सर अपनी असली ताकत को भूल जाते हैं। हम सोचते हैं कि हम कमजोर हो गए हैं, जबकि सच ये है कि हमने केवल अपनी असली क्षमता को पहचानना बंद कर दिया है। हम भूल जाते हैं कि हममें क्या-क्या गुण, क्षमता और शक्ति पहले से मौजूद है। शक्तियों को भूलना असफलता नहीं है, बल्कि केवल ये हमारी स्पष्टता की कमी है। हमें बस अपनी असली शक्तियों को पहचानने की जरूरत है।

खुद पर शक करना, अपनी योग्यता पर सवाल उठाना और उस शक्ति को भूल जाना जो हममें पहले से ही है, ये बातें हमें कमजोर बना देती हैं। इनसे बचना चाहिए।

Shine wih us aloevera gel

https://shinewithus.in/index.php/product/anti-acne-cream/

Related posts

परमहंस स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—77

Jeewan Aadhar Editor Desk

परमहंस संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज के प्रवचनों से—436

स्वामी राजदास : मन की आसक्ति

Jeewan Aadhar Editor Desk