हिसार

मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल तथा नशे जैसी व्याधियों से दूर रहकर अपने पसंदीदा खेल में प्रतिभागिता करें युवा : उपायुक्त

महावीर स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आरंभ

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि खेलों को बढ़ावा देने तथा युवाओं को प्रारंभिक स्तर पर तरासने के लिए प्रदेश सरकार ने कई नए कार्यक्रम आरंभ किए हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार की खेल नीति के सुखद परिणाम सामने आए हैं। इसी नीति के परिणाम स्वरूप प्रदेश के खिलाडिय़ों ने न केवल राष्ट्रीय स्तर बल्कि अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन किया है।उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी महावीर स्टेडियम में जिला हैंडबॉल संघ व हैंडबॉल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय हरियाणा राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन मुख्य अतिथि के तौर पर खिलाडिय़ों को संबोधित कर रही थीं। उपायुक्त ने कहा कि मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल तथा नशे जैसी व्याधियों से दूर रहकर युवाओं को अपने पसंदीदा खेल में अधिक से अधिक प्रतिभागिता करनी चाहिए। एक ना एक दिन उन्हें सफलता अवश्य ही मिलेगी। उन्होंने जिला खेल विभाग के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे हिसार में अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करें।
तीन दिवसीय हरियाणा राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता भारतीय हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष विनय कुमार ने की। इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व भारतीय हैंडबॉल महासंघ, कार्यकारी निदेशक अंदेश्वर पांडे , भारतीय हैंडबॉल टीम के चीफ कोच महिंदर लाल, सीनियर हैंडबॉल कोच सीपी सिंह, भारतीय रेलवे के कोच सचिन चौधरी, एचएफआई के जॉइंट सेक्रेटरी कुलविंदर सिंह, तरसेम, डॉ. जगमिंदर श्योकंद, कुलदीप नैन व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

सरकारी विभागों को बंद कर पूंजीपतियों के हवाले करने पर तुली भाजपा सरकार : तालमेल कमेटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

1 दिन के इंस्पैक्टर सीताराम बिश्नोई की अनूठी रिटायरमैंट

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : लंबे इंतजार के बाद आमजन के लिए बरसा पानी..किसानों के लिए बरसे मोती