हिसार

मंत्री से बोली महिलाएं शराब के खुर्दे बंद करवा दो,नहीं तो चुल्हा—चौका छोड़ उपायुक्त कार्यालय में बैठेंगी हम

हिसार
शराब के खुर्दे व ठेका को परेशान महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जनवादी महिला समिति की प्रदेशाध्यक्ष शकुन्तला जाखड व जिला प्रधान कमलेश कैमरी ने किया।
नशेड़ियों से परेशान महिलाओं ने जनस्वास्थ्य मंत्री डा.बनवारी लाल को शराब के खुर्दे बंद करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने माना कि महिलाओं की समस्या जायज है। उन्होंने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को जल्द से जल्द इसका सामाधान करने के आदेश दिए। जनवादी महिला समिति की प्रदेशाध्यक्ष शकुन्तला जाखड़ ने कहा कि यदि अब भी प्रशासन शराब के खुर्दे चलाने वालो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करता है तो गांव राजली की महिलाएं हिसार सचिवालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी।
गांव राजली की महिला सुमन व बिमला ने बताया की शराब के नशे में धुत्त होकर शराबी गली व सार्वजिक जगहो पर खड़े होकर अपशब्द बोलते रहते है। कोई भी गांव की बहु—बेटी शराब के खुर्दो के नजदीक से निकलती तो शराबी उनका रास्ता रोकने की कोशिश करते है। इन खुर्दे के कारण युवा लड़के भी नशे की गिरफ्त में आ चुके है। ​

Related posts

व्यापारियों का निवाला छीनने पर तुली भाजपा सरकार और हिसार निगम प्रशासन : गौरव नाशा

सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत तय समयावधि में नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध करवाएं : एडीसी

BSNL टावर की बैटरी से सेल चुरा ले गए चोर