बेड की कमी से जूझ रहे कोरोना मरीजों के लिए जिला प्रशासन खोले बंद पड़े बालाजी चैरिटेबल हस्पताल के दरवाजे
हिसार,
सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट व जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान ने उपायुक्त से मांग की है कि वे राजगुरु मार्केट स्थित बंद पड़े श्री बालाजी चैरिटेबल अस्पताल को कोविड सेंटर में परिवर्तित करें। उन्होंने बताया कि राजगुरु मार्केट स्थित यह अस्पताल कई वर्षों से बंद पड़ा है और उसमें बेड, ऑक्सीजन इक्विपमेंट सहित अन्य सुविधाएं पहले से मौजूद हैं इसलिए बैड व ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना मरीजों के लिए इस अस्पताल को तुरंत खोलकर वहां मरीजों के दाखिले की व्यवस्था शुरू की जाए ताकि कोरोना के शिकार लोगों को कुछ राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि श्री बाला जी अस्पताल एक चैरिटेबल अस्पताल है जिसे सरकार द्वारा विशेष रियायतें दी गई थी इसलिए अब संकट की इस घड़ी में इस बंद पड़े अस्पताल का सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि महामारी के प्रचंड रूप को देखते हुए इस अस्पताल को तुरंत कोविड-19 के मरीजों के लिए शुरू किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही संजय चौहान ने प्रशासन से मांग की कि महामारी के इस दौर में भी ऑक्सीजन सिलेंडर, कोरोना की दवाओं व अन्य चिकित्सीय सुविधाओं की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर भी प्रशासन सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने सभी से अपील की कि वे संकट के इस दौर में संयम रखें व मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग व अन्य कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें। इसके साथ ही कोरोना की वैक्सीन अधिक से अधिक व जरूर लगवाएं ताकि इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सके।