हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ की वार्षिक बैठक आयोजित, नई नियुक्तियां भी की गई

जिंदरपाल पाहवा को अध्यक्ष, विवेक वासन को सचिव व अनिल ऐलावादी को कोषाध्यक्ष बनाया गया

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा की आदमपुर की बैठक हिसार के बाल भारती हाई स्कूल में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र गोयल ने की। बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव किया गया । निवर्तमान अध्यक्ष विजय सिंह व सचिव गणेश सोनी ने वर्ष भर में किये गए कार्यों का ब्यौरा रखा।
अखिल भारतीय सेवा संघ के संस्थापक व प्रदेश महासचिव विनोद धवन ने बताया कि बैठकपश्चात सर्वसम्मति से बाल भारती हाई स्कूल आदमपुर के निदेशक जिंदरपाल पाहवा को अध्यक्ष, विवेक वासन को सचिव व अनिल ऐलावादी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। महासचिव विनोद धवन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संविधान की प्रति सौंपते हुए कहा कि सेवा संघ जिस प्रकार पूरे राज्य में सेवा कार्य करते हुए पहचान बना रहा है। संघ के सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे समाजसेवियों को संघ में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलने से समाजसेवा के कार्यों को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब अपने सेवा कार्यों को बढ़ाते हुए संघ हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएगा।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष इन्द्र गोयल, प्रदेश महासचिव विनोद धवन, प्रांतीय सचिव मुकेश वर्मा, महेंद्र सैनी, बरवाला शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश वधवा, उपाध्यक्ष महेंद्र सेतिया, आदमपुर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव गणेश सोनी व नवनियुक्त अध्यक्ष व स्कूल के निदेशक जिंदरपाल पाहवा, अनिल ऐलावादी, सचिव विवेक वासन, गुलशन खेतरपाल, रमेश कत्याल, मुनीश ऐलावादी, अशोक कुमार, मुकेश भुटानी, पीडी पाहवा, राममूर्ति, कृष्ण दत्त धमीजा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर ग्रेट रिसेप्शन: सवा लाख लोगों ने दिया भव्य—चैतन्य बिश्नोई की जोड़ी को आशीर्वाद, उपराष्ट्रपति सहित पहुंची कई हस्ती, जानें पल—पल की जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर—चंडीगढ़ रुट पर बस आरंभ करने के लेकर ज्ञापन सौंपा

भगवान के नाम अनेक हैं लेकिन परमात्मा एक: स्वामी सदानंद महाराज

Jeewan Aadhar Editor Desk