हिसार

कबाडी, मजदूर, किरयाना स्टोर संचालक मिले कोरोना पॉजिटिव, 883 पर पहुंचा आंकड़ा

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से मंगलवार देर शाम को आई रिपोर्ट में वेयर हाउस का मजदूर, नारनौंद के करियाना स्टोर संचालक सहित सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें तीन संक्रमित मरीज जिला निवासी है और चार बाहरी जिलों के रहने वाले हैं। विभाग के अनुसार इस वजह से उनकी गिनती जिले में नहीं की गई है। अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 880 से बढ़कर 883 पर जा पहुंचा है।

ये है संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
– नारनौंद गांव के 41 वर्षीय और 36 वर्षीय दो युवक संक्रमित मिले हैं, जिनमें एक जनरल स्टोर संचालक है और दूसरा फूड वेंडर है।
– अनाज मंडी के पीछे बने वेयर हाउस में मजदूरी का काम करने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति मंगलवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला है।
– बिहार के पटना शहर के रहने वाले 24 वर्षीय और 26 वर्षीय दो युवकों कोरोना पॉजिटिव मिले है। इनमें से एक युवक कबाड़ी का काम करता है और दूसरा गत्ता सप्लाई का काम करता है।
– दिल्ली के नरेला के रहने वाले 14 वर्षीय और 11 वर्षीय दो बच्चे जिला अस्पताल में जांच के दौरान संक्रमित मिले हैं और दोनों अपने अभिभावकों के साथ 24 जुलाई को दिल्ली से हिसार आए थे।

Related posts

सीएससी केंद्रों में सामाजिक दूरी कायम रखते हुए किसानों से करवाएं फसलों का ब्यौरा अपलोड : उपायुक्त

प्रणामी संत सदानंद महाराज सोमवार से आदमपुर में

रक्तदान, योग व पौधारोपण करके दंपति ने मनाया बेटी का जन्मदिन