हिसार

खेल प्रतियोगिताओं में फिर से छाए के.एल.आर्य डी.ए.वी. स्कूल के छात्र

हिसार,
केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी अप्रतिम प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के कक्षा पांचवीं के छात्र गजेन्द्र जांगड़ा ने जूनियर वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए छठी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवांवित किया। यह प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र में हुई। इसका आयोजन ताइक्वांडो स्पोटर्स एसोसिएशन, हरियाणा द्वारा किया गया। इसी प्रकार कक्षा नौंवी के छात्र तिजेश ने स्केटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक लेकर अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला रोलर स्केटिंग संघ द्वारा किया गया था।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि मैंगी ने दोनों विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। एवं उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के प्रति जागरुक बनाते हैं।

Related posts

सनियाना में प्लाईबोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग, उकलाना में नहीं मिली फायर बिग्रेड की गाड़ी,लाखों के नुकसान का अनुमान

Jeewan Aadhar Editor Desk

कलश यात्रा के साथ मौहल्ला डोगरान हनुमान मंदिर वार्षिक उत्सव शुरु

Jeewan Aadhar Editor Desk

तलवंडी राणा में अब नहीं रहेगा शराब का ठेका, ग्राम पंचायत ने गांव से ठेका हटाने का प्रस्ताव किया पास