अधिकारी पर लगाया मांगों को लेकर टरकाऊ रवैया अपनाने का आरोप
हिसार।
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों कर्मचारियों ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मडल नंबर 1 के कैमरी रोड स्थित कार्यालय पर वायदाखिलाफी के विरोध में सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक धरना दिया। धरना की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान रमेश आहूजा ने की व संचालन ब्रांच सचिव अभयराम फौजी ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि संगठन करीब चार माह से कार्यकारी अभियंता के समक्ष कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर आवाज उठा रहा है, लेकिन अधिकारी इन मांगों के प्रति गंभीर नहीं है और इसको लेकर टरकाऊ नीति अपनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि लिखित आश्वासन के बावजूद आज तक कच्चे कर्मचारियों के ईपीएफ खाते नहीं खुलवाए गए हं और न ही ईएसआई कार्ड जारी हुए हैं। इनके अलावा कर्मचारियों की अनेकों समस्याएं लंबित हैं, जिनका कोई समाधान नहीं हुआ है। इसके चलते कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि संगठन अधिकरी के इस रवैये की निंदा करता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अधिकारी इस धरना के बाद भी कर्मचारियों की मांगों को लेकर नकारात्मक रवैया अपनाते हैं तो संगठन आंदोलन को तेज करने को मजबूर होगा। इसके तहत धरना, प्रदर्शन व अधिकारी या कार्यालय का घेराव भी हो सकता है, जिसकी जिम्मेवारी संबंधित अधिकारी की होगी।
धरना को सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र यादव, यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष सुरजप्रकाश भाटिया, मुख्य संगठनकत्र्ता सुरेंद्रमान, यूनियन के जिला सचिव रमेश शर्मा, जिला सहसचिव रामू शर्मा, ब्रांच कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश माल, ऑडिटर सुरेंद्र चहल, सचिव अभयराम फौजी, वजीर सिंह रंगा, बलदेव चुघ, पवन शर्मा, अशोक पुनिया, सीताराम, गोपीराम इंदौरा, सुरेश लांबा, हरीश चावला, दूर्योधन, प्रवीन कुमार, सोनू, चांदीराम व रामफल पुनिया आदि ने भी संबोधित किया।