गांव—गांव जनजागरण के लिए धरनास्थल पर बैठक करके बनाई कमेटी
हिसार,
अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिले चारों टोल प्लाजा रविवार को 80वें दिन भी फ्री रहे। धरने के दौरान चारों टोलों पर किसानों ने धरने देकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
टोल प्लाजा चौधरीवास पर 80वें दिन धरने की संयुक्त अध्यक्षता रामधारी मात्रश्याम व रघुवीर सिंह पिलानिया ने की जबकि कुलदीप लोहचब एवं भरत सिंह बराला ने संचलन किया। धरनास्थल पर किसान कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक हुई जिसमें एक टीम का गठन किया गया, जो आसपास के गांव में किसान आंदोलन के लिए जनजागरण अभियान चलाएगी। इस टीम में विजेंद्र भांभू, सोमबीर पिलानिया, अनु सूरा, देवेंद्र लोरा, बलवीर बिश्नोई, ज्ञानीराम देवा, सतपाल काजला, संदीप धीरनवास, मंगतूराम, चौ. मनफूल सिंह सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक व सुमेर सांगवान शामिल किए गए हैं। उन्होेंने कहा कि 15 मार्च को शुरू होने वाली राष्ट्रव्यापी ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का किसान-मजदूर मोर्चा पूरा समर्थन व सहयोग देगा। इस दौरान चौधरीवास टोल प्लाजा के अंतर्गत आने वाले 42 गांवों के किसानों, मजदूरों व युवाओं से अपील की गई है कि वे सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन हिसार ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे ताकि इस मोदी सरकार की निजीकरण, किसान विरोधी, मजदूर विरोधी व जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जा सके।
इस मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसानों के मिल रहे अपार जनसमर्थन से किसान-मजदूर वर्ग गदगद है और सभी में भारी जोश दिखाई दिया। इस मौके पर शमशेर भेरिया, जयसिंह पूनिया, आजाद देवा, मांगेराम जाखड़, वीरेंद्र सिंह, मनीषा, रवि दत्त शर्मा, विष्णु लांबा, नरसी बिश्नोई, बाजसिंह व संतू पिलानिया सहित सैंकड़ों किसान मजदूर व युवा शामिल रहे।