हिसार

आदमपुर रेलवे स्टेशन पर 120 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ शाखा सिरसा की ओर से 14वां स्वैछिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। स्व. केशव एच. कुलकर्णी की स्मृति में लगाए गए शिविर का शुभारंभ बीकानेर के मंडल रेलवे प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने रिबन काटकर किया जबकि अध्यक्षता संघ मंडल मंत्री अंसार अहमद ने की।

आदमपुर रेलवे स्टेशन पर पहली बार लगे शिविर में सिरसा शिव शक्ति ब्लड बैंक से डा.आरएम अरोड़ा की देखरेख में 120 लोगों ने स्वैछिक रक्तदान किया। इस दौरान डीआरएम से मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने आदमपुर में कर्मचारियों के जर्जर हो चुके क्वार्टर को बनाने, पिछले चार साल से गैंगमैन को यूनिफार्म किट न मिलने और जोखिम भत्ता 2 हजार 700 रुपये से बढ़ाकर 6 हजार 100 रुपये करने की मांग रखी।

इस मौके पर शाखा चेयरमैन कुलदीप कुमार, आनंदस्वरूप रोहिल्ला, अविनाश कुमार, आनंद शंकर, सतबीर सिंह, चंद्रमोहन, नीलम, मुकेश कुमार, जयसिंह, महेश कुमार, दीपक कुमार, रमेश कुमार, साहिल शर्मा, सुरजीत सांखला, सुगर सिंह, राजपाल वर्मा, महेंद्र आदि मौजूद रहे।

वजन कम करने का रामबाण हैं बैंगन

Related posts

आदमपुर में 17 मिले कोरोना संक्रमित, आसपास के गांवों में 40 मिले संक्रमित-पढ़े विस्तृत रिपोर्ट

मथुरा-वृंदावन-आगरा परिवारिक बस यात्रा 27 को

Jeewan Aadhar Editor Desk

42 साल की सेवा के बाद जनसंपर्क विभाग ने लीडर भजन पार्टी मदन लाल को दी भावभीनी सेवानिवृति विदाई

Jeewan Aadhar Editor Desk