हिसार

मेडिकल कॉलेज पं. नेकीराम शर्मा के नाम पर ही रखा जाएगा : जनरल वत्स

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति के सरपरस्त संरक्षक व राज्यसभा सदस्य जनरल डीपी वत्स ने कहा है कि भिवानी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम पं. नेकीराम शर्मा के नाम पर ही रखा जाएगा। इस संबंध में उन्होंने व नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम ने मुख्यमंत्री से बातचीत करके कहा था कि पं. नेकीराम शर्मा राष्ट्रीय नेता व स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके नाम पर मेडिकल कॉलेज होना एक गर्व व गौरव की बात है। मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं को भरोसा दिलाया कि मेडिकल कॉलेज का नाम पं. नेकीराम शर्मा के नाम पर ही पूर्ववत रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस बारे में जिला प्रशासन भिवानी को भी सूचित कर दिया है।

Related posts

स्कूल खोलने पर शिक्षा मंत्री बोले—हमें नहीं कोई दिक्कत,स्कूल खोलने को तैयार

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार जिले में डॉक्टर, स्टाफ नर्स व डेंटल मैकेनिक मिले संक्रमित

हिसार में पीजीआई की मांग को लेकर जनसंगठनों ने दिया धरना