हिसार

देश की आर्थिक उन्नति में चार्टर्ड अकाउंटेंट का अहम योगदान : डिप्टी स्पीकर

डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

केंद्रीय बजट को बताया समाज के सभी वर्गों के हित में

हिसार,
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि देश की आर्थिक उन्नति में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) का महत्वपूर्ण योगदान है। जीएसटी लागू होने के बाद तो देश के आर्थिक परिदृश्य में सीए की जिम्मेदारी व भूमिका और भी अधिक बढ़ गई है। इसके साथ ही जीएसटी लागू होने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में कार्य कर रहे तथा इसकी पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर पैदा हुए हैं।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा आज इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय स्थित चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित सीए स्टूडेंट फेस्टिवल 2020 के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान लाइव बजट सेशन प्रस्तुत किया गया।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की सशक्त बुनियाद कुशल शिक्षा व अनुसंधान से ही बनती है। देश के विकास में स्वस्थ एवं प्रभावी मानव संसाधन अपना सर्वोच्च योगदान दे सकते हैं। उन्होंने सीए स्टूडेंट्स से आह्वान किया कि वे नकारात्मकता पर विजय पाकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और नया दृष्टिकोण अपनाते हुए देश को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि देश की आर्थिक जिम्मेवारी आप लोगों के कंधों पर है। यदि आपका दृष्टिकोण सही होगा तो भारत की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में सबसे आगे होगी। उन्होंने सीए स्टूडेंट्स से कहा कि जीवन में चरित्रवान और धैर्यवान बनना भी काफी अहम है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय बजट के माध्यम से करदाताओं को बड़ी राहत दी गई है। 5 लाख रुपये तक की आय को टैक्समुक्त करना बहुत सराहनीय कदम है और इससे देश के मध्यमवर्ग की बचत का दायरा बढ़ेगा जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब की व्यवस्था को 6 भागों में बांटकर हर वर्ग को राहत देने का कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया गया है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि यह बजट किसान-मजदूर सहित समाज के सभी वर्गों के हित में है।
इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष सतबीर वर्मा, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की हिसार शाखा के अध्यक्ष सीए आदिश जैन, उपाध्यक्ष संजय गांधी, सचिव पवन मित्तल, कोषाध्यक्ष विशेष भारद्वाज, सदस्य आशा जैन, भारत जैन तथा राजदीप सिंह सहित सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

जाट नेता बोले—समय आने पर सरकार को दिया जायेगा जवाब

मोबाइल एप पर बहन की फेक व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर डालने का आरोप, भाई ने आरोपियों पर कार्यवाही के लिए पुलिस को दी शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार व प्रशासन पहले ही आगे आता तो नहीं होती खेदड़ की घटना : अमर गुप्ता

Jeewan Aadhar Editor Desk