हिसार

राजकुमार चौहान के बार काऊंसिल वाइस चेयरमैन बनने पर लड्डू बांटे

जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने जताई खुशी

हिसार,
पंजाब एंड हरियाणा बार काऊंसिल के सदस्य राजकुमार चौहान के बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ का वाइस चेयरमैन नियुक्त होने की खुशी में जिला न्यायालय हिसार में जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने पूर्व सचिव जिला बार एसोसिएशन हिसार अमित सैनी की अध्यक्षता में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। उपस्थित वकीलों ने उम्मीद की कि राजकुमार चौहान आगे भी वकीलों के हितों के लिए दिन-रात कार्य करते रहेंगे और बार काऊंसिल पंजाब एंड हरियाणा को और आगे ले जाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता नवीन धमीजा, बजरंग इंदल, सुनील पूनिया, सुशील शर्मा, रवि छाबड़ा, सत्यवान जांगड़ा, राजेंद्र जाखड़, देवेंद्र सैनी, नरेश सैनी, प्रदीप सैनी, जितेंद्र कुश, साहिल परासर, संदीप गुर्जर, बबीता वर्मा, अनिल वशिष्ठ, महेंद्र वर्मा, नरसी विवान, नरेश सैनी, संदीप सैनी, शिवकुमार सैनी, प्रहलाद सैनी, संदीप शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, रविंद्र शर्मा, राजीव मेहता, राजेश चुनरिया, रंजीत शेखावत व मनीष बंसल सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related posts

25 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

सोनाली के साथ डीसी व एसपी से मिले हरिता के ग्रामीण

दादी के बोल,”ना तो डरा-ना झुकां, इन्हासमेंट कोनी भरां”