हिसार

अर्बन एस्टेट में लगी जनता मार्केट, 82 स्टॉलें लगाई गई

हिसार,
अर्बन एस्टेट में एलआईसी कार्यालय के सामने दो दिवसीय जनता मार्केट शनिवार को शुरू हुई। मार्केट में खरीददारी करने के लिये अर्बन एस्टेट, एमसी व डीसी कॉलोनी, मॉडल टाउन, विद्युत नगर, सूर्यनगर आदि एरिया के लोग पहुंच रहे हैं। नगर निगम प्रशासन की ओर से जनता मार्केट में 82 दुकानें लगाई गई है जिसमें से 72 स्टॉल व्यापारियों की बुक हुई है।
संयुक्त आयुक्त बेलिना ने कहा कि जनता मार्केट को व्यापारियों व शहरवासियों का सहयोग मिल रहा है। लोग जनता मार्केट में खरीददारी करने में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं जिससे व्यापारियों में उत्साह है और आज हर जगह जनता मार्केट कामयाब हो रही है। इस बार दो दिवसीय जनता मार्केट अर्बन एस्टेट टू में लगाई गई है। तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि दो दिनों के लिये व्यापारियों को 1100 रूपये फीस स्वरूप जमा करवाई गई है। एक व्यक्ति को केवल एक ही स्टॉल दी गई है।

Related posts

सरकारी बैंकों का निजीकरण करना उचित नहीं : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

VIDEO आदमपुर में चोरों का आतंक जारी, फिर टूटे एक रात में 5 दुकानों के ताले, विपक्ष ने बताया स्थानीय विधायक और प्रसाशन का फेलियर

किसानों ने हिसार जिले के चारों टोलों को फ्री किया

Jeewan Aadhar Editor Desk