हिसार

शिक्षा की अलख जगाने के लिये किताबें दान करने में एकजुट हुई संस्थाएं

मॉडल टाउन लाइब्रेरी में 228 व पटेल नगर में 29 विभिन्न विषयों की किताबें बुक बैंक के लिये मिली

हिसार,
सफाई कर्मचारियों के बच्चों और शहर के जरूरतमंद बच्चों के लिये बुक बैंक बनाने के नगर निगम प्रशासन के लक्ष्य को सार्थक करने में समाजसेवी संस्थाएं एकजुट होकर कार्य कर रही हैं ताकि शिक्षा की अलख गरीब, जरूरतमंद बच्चों के दिलों में जगी रहे और उनका संपूर्ण विकास हो सके। इन दिनों नगर निगम की मॉडल टाउन स्थित लाइब्रेरी किताबें दान करने वाली संस्थाओं का तांता लगा हुआ है। बच्चों के विषय, कहानियां, साहित्य, कॉलेज व यूनिवर्सिटी से जुड़ी किताबें नगर निगम को मुहैया करवाई जा रही है।
संयुक्त आयुक्त बेलिना ने बताया कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लाइब्रेरी में किताबें पहुंचनी शुरू हो गई हैं। इन किताबों को व्यवस्थित तरीके से लगाने को लेकर कार्य चल रहा है। हमें पूर्ण उम्मीद है कि इसी प्रकार शहरवासियों व समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग बना रहा तो बुक बैंक में किताबों की कोई कमी नहीं रहेगी। मॉडल टाउन लाइब्रेरी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि 228 विभिन्न विषयों की किताबें संस्थाओं की ओर से अभी तक दानस्वरूप मिल चुकी है जबकि नियमित रूप से शहरवासियों के फोन किताबों को लेकर आ रहे हैं। अभी तक सतीश कालडा ने 68 और विभिन्न स्कूल की ओर से सुनीता रहेजा व त्रिलोक बंसल 160 किताबें बुक बैंक के लिये तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा और सत्येंद्र यदुवंशी को सौंपी। पटेल नगर लाइब्रेरी इंचार्ज सुमन ने बताया कि तलाकी गेट निवासी कुमकुम ने 29 किताबें बुक बैंक के लिये दी है।

Related posts

यूनिवर्सल आईडी लागू करने करने के ​लेकर विकलांग अधिकार मंच चलायेगा जागरुकता अभियान

दुनिया का दूसरा ऊंचा पर्वत शिखर फतह करने वाले रोहताश का आज गांव में होगा जोरदार स्वागत

सीसवाल में 2 गुटों के झगड़े में हुए हवाई फायर, पुलिस जुटी मामले की जांच में

Jeewan Aadhar Editor Desk