हिसार

आर्यनगर में बनने वाली कबीर धर्मशाला का हुआ भूमि पूजन

सरपंच जगदीश इंदल ने हवन में पहली आहुति डालकर किया जगह का मुहुर्त

हिसार,
निकटवर्ती गांव आर्यनगर में दलित समाज की तरफ से जल्द ही हिसार रोड पर आवर्स एकेडमी के पास जय जय कबीर धर्मशाला व डॉ. अंबेडकर कम्युनिटी सेंटर व पुस्तकालय का निर्माण करवाया जाएगा। इसी कड़ी में शनिवार को इस जगह का भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में आए पुरुषों व महिलाओं की उपस्थिति में हुए हवन में पहली आहुति सरपंच जगदीश इंदल ने डाल कर जगह का मुहुर्त किया। इस भूमि में संत कबीर व डॉ. बीआर अंबेडकर के विचारों की हवन के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई।
सरपंच जगदीश इंदल ने बताया कि गांव में धानक समाज की कोई धर्मशाला नहीं है। दलित समाज की तरफ से धर्मशाला के लिए ग्राम पंचायत से हिसार रोड पर जगह की मांग की जा रही थी जिसको ग्राम पंचायत ने पूरा कर दिया है। हिसार रोड पर आवर्स एकेडमी के पास पंचायत सभा द्वारा सर्वसम्मति से जय जय कबीर धर्मशाला व डॉ. अंबेडकर कम्युनिटी सेंटर व पुस्तकालय की दी गई है। इस जगह में समस्त ग्रामीणों व समाज के भलाई के काम आने वाली संस्थाओं का निर्माण किया जाएगा। जगह का मुहुर्त करने के बाद उपस्थित ग्रामीणों बजरंग इंदल, पूनम बौद्ध, दलीप नागर, पूर्व पंच धर्मपाल सोलंकी, चंदगीराम, चांदराम, पंडित महेंद्र, सुभाष वाल्मीकि, डॉ. सुरेंद्र, राधेश्याम वर्मा, कपूर सिंह आदि ने बैठक में फैसला लिया कि इस जगह पर धर्मशाला व लाइब्रेरी बनाने पर फोक्स रखा जाएगा। आर्यनगर गांव पहले से उच्च शिक्षा प्राप्त आदर्श गांव है और सभी ग्रामीण शिक्षा व सामाजिक सदभाव के महत्व को समझते है। ग्रामीणों ने एकमत होकर कहा कि यहां बनने वाले संस्थान में आधुनिक लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। इस लाइब्रेरी में सर्वसमाज के छात्राओं व महिलाओं के लिए निशुल्क सदस्यता दी जाएगी। ग्रामीणों ने इस भूमि के लिए सरपंच जगदीश इंदल व समस्त ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाराज अनूप सिंह, वजीर सिंह, प्यारेलाल, कपूर सिह, भाग सिंह, चंदगीराम, बलदेव सिंह, धर्मबीर नागर, सतबीर, अशोक, केलाश देवी, भरतो देवी, तीजा, भंती देवी, रामरती, पंडित महेंद्र कुमार भार्गव, भोलाराम, रामस्वरूप, डा.ॅ सुरेंद्र, सुरेश, साध्वी अर्चना, धर्मपाल, संजय नागर, जगदीश, सोनू, दरिया सिंह, राजीव, विकास, अनूप, शेरसिंह, सुल्तान, हवासिंह, पूनम, सूरजभान, विनोद, सुशील जनागल, सतबीर वाल्मीकि, सुभाष व रामेश्वर वाल्मीकि सहित अन्य भी मौजूद रहे।

Related posts

ढ़ाणा कलां में तालाब किनारे बैठे युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार

एचएयू में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प 30 को : देवेन्द्र सिंह दहिया

हिसार में 2 बहनों ने 2 भाईयों पर करवाया रेप का मामला दर्ज, दोनों घटना में एक जैसी शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk