हिसार

हिसार में होने वाला पिछडा वर्ग सम्मेलन स्थगित

कोरोना के मामले फैलने व महामारी घोषित करने के बाद ऐहतियात के तौर पर लिया फैसला

हिसार,
हिसार में 15 मार्च को होने वाला पिछडा वर्ग सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। सरकार के निर्देशों के बाद देर सायं जिला प्रशासन ने यह सूचना दी। सम्मेलन के संयोजक नलवा के विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा पिछले कई दिनों से सम्मेलन की सफलता के लिए गांवों का दौरा कर रहे थे। अचानक शुक्रवार सायं सम्मेलन स्थगित होने की सूचना आ गई। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर आने वाले थे।
माना जा रहा है कि देशभर में चल रहे कोरोना वायरस के मामले व सरकार द्वारा इसे महामारी घोषित करने के बाद हिसार में होने वाला यह सम्मेलन ऐहतियात के तौर पर स्थगित किया गया है। बताया जा रहा है कि सम्मेलन की आगामी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

Related posts

प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट को रक्तदान के क्षेत्र में मिलेंगे तीन राज्य सम्मान, राकेश शर्मा को 20 जनवरी को देंगे राज्यपाल सम्मान

मदद पहुंचने से पहले इंसान को जिंदा रखता है सीपीआर: कुलदीप

काले बिल्ले लगाकर किया आशा वर्कर्स ने काम, सरकार पर अनदेेखी का आरोप