हिसार

श्री राधा कृष्णा सेवा समिति ने मनाया होली मिलन समारोह

हिसार,
श्री राधा कृष्णा सेवा समिति की ओर से पटेल नगर 8 मरला कालोनी में होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ फूलों व ऑर्गेनिक रंगों से तिलक लगा कर मनाया गया। होली मिलन समारोह से पूर्व समिति के प्रधान सुभाष मुखीजा, डॉ. महीपाल मुंजाल व सभी सदस्यों ने पूजा अर्चना की व पक्के रंगों से रहित हर्बल रंगों से त्यौहार मनाने का संकल्प लिया।
होली मिलन समरोह में सभी सदस्यों ने पुष्पों की वर्षा करते हुए सुंदर भजनों ‘होली खेलनी है आज तेरे नाल वृंदावन रहण वालेआ’, ‘नी मैं नचणा श्याम दे नाल आज मैंनू नच लैण दे’, ‘होली खेल रहे नंदलाल बृज में होली आई रे’, ‘कान्हा खेलने होली बरसाने में आयो’, ‘रंग डाल गयो सांवरिया रंग डाल गयो री सांवरा’, ‘बाबा श्याम के दरबार में खूब जमेगा होली के रंग’ इत्यादि पर समिति सदस्य झूमे। सभी सदस्यों ने होली पूजन व मिलन के उपरांत जलपान का प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर सुभाष मुखीजा, डॉ. महिपाल मुंजाल, राजकुमार अरोड़ा, गोबिंद मधु, गुलशन वधवा, मोहनलाल गेरा, राम कामरा, खुशपाल सचदेवा, जी.आई. खुराना, महेंद्र ठकराल, मनीष बब्बर, मदनलाल, सर्वमित्र अनेजा, श्याम सुंदर कथूरिया, नरेंद्र भारद्वाज, मनोहर अनेजा, विजय भोला, अमर कुकड़ेजा, सुभाष चन्द्र व धर्मबीर माटा के अलावा समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

कोरोना केस मिलने पर गांव बडाला कंटेनमेंट जोन घोषित, 19 टीमें करेंगी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग

दुख की घड़ी में सीएम राहत कोष में सहयोग दें : सज्जन कुमार वकील

Jeewan Aadhar Editor Desk

वैज्ञानिकों की नई किस्मों व तकनीकों को किसानों द्वारा अपनाना ही सबसे बड़ी उपलब्धि : कुलपति

Jeewan Aadhar Editor Desk