हिसार

आदमपुर : गांव फ्रांसी में सड़क हादसा, 1 की मौत—7 घायल

आदमपुर,
आदमपुर रोड पर गांव फ्रांसी के पास दो कारों की आमने सामने की टक्कर हो गयी। जिसमे स्विफ्ट कार सवार जिला कैथल निवासी प्रवीण और उसकी पत्नी डिंपल व 12 वर्षीय बेटा येशु सहित हरदीप व उसकी पत्नी रीना सवार थे। जबकि दूसरी रिट्ज कार में तीन युवक सवार थे, जोकि कोहली स्थित एक निजी स्कूल में पार्टनर बताएं जा रहे है।

स्विफ्ट कार सवार परिवार के लोग राजस्थान के गोगा मेड़ी से धोक लगाकर अपने गांव जा रहे थे। जबकि रिट्ज कार सवार अग्रोहा से आदमपुर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में फ्रांसी के पास दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गयी। सूचना मिलने पर अग्रोहा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पंहुचे और गाड़ियों को साइड में लगा कर सभी घायलों को अग्रोहा मेडिकल में उपचार के लिए भिजवाया। जंहा रिट्ज कार सवार एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

दोनों कारों की टक्‍कर इतनी तेज थी कि दूर तक आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर वहां लोग दौड़े चले आए। लोगों ने घायलों को अस्‍पताल तक पहुंचाया। दोनों ही कारों का आगे का हिस्‍सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। एक साथ 7 लाेगों के चोटिल होने पर चीख पुकार मच गई।

Related posts

आदमपुर को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की सोशल मीडिया पर धूम, साइट पर नहीं हुआ नोटिफिकेशन अपडेट

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोविड-19 : जिला में एक्टिव केस की संख्या घटकर 87 पहुंची, रिकवरी रेट 97.60 प्रतिशत हुआ

अमेरिकिन ऑन्कोलॉजी इंस्टिट्यूट हिसार ने शुरू की मुफ्त वीडियो कंसलटेंसी