हिसार

हिसार में जिला रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक 31 को

हिसार,
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान ओमप्रकाश सैनी ने कहा है कि संघ की राज्य कार्यकारिणी की हुई बैठक में लिये गये फैसलों पर अमल करने के लिये जिला कार्यकारिणी की बैठक 31 मार्च को हिसार में होगी। सुबह 10:30 बजे संघ के जवाहर नगर स्थित कार्यालय में होने वाली इस बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में जिला पदाधिकारी, हिसार में कार्यरत सभी स्टेट पदाधिकारी व हर ब्लॉक से तीन पदाधिकारी भाग लेंगे।
संघ के जिला सचिव श्योचंद राम घोड़ेला ने बताया कि संघ की जिला कार्यकारिणी की यह बैठक साढ़े चार माह बाद हो रही है। बैठक में सरकार के किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, छात्र विरोधी रवैये पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी महकमों को निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है, कोरोना के बहाने कर्मचारियों, रिटायर्ड कर्मचारियों के डीए, एलटीसी इंक्रीमेंट बंद कर दिये गये हैं, कोरोना काल में जो सहयोग राशि सीएम फंड में ली गई थी, उसका कोई हिसाब नहीं है, पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के आसपास कर दिये गये हैं, प्रदेश का किसान साढ़े चार माह से बॉर्डर पर बैठा है, तीन काले कानूनों को लेकर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों के पूरे राज्य की रिवाइज पेंशनरों की फाइलें एजी विभाग में धूल चाट रही हैं और सरकार का अधिकारियों पर कोई दबाव नहीं है। संघ की मानी हुई पुरानी मांगों को लागू करवाने आदि मांगों पर भी बैठक में विचार किया जाएगा।

Related posts

एचएयू का खरीफ कृषि मेला भी होगा वर्चुअल, फसलों में विविधिकरण होगा मुख्य विषय : कुलपति

Jeewan Aadhar Editor Desk

कैदियों की टीम पड़ी जेल अधीक्षक टीम पर भारी

कोरोना संक्रमित हवालाती कोविड केयर सेंटर से फरार