हिसार

रमेश लोहिया लगातार 12वीं बार लोहा व्यापार मंडल के प्रधान बने

हिसार,
लोहा व्यापार मंडल, हिसार की बैठक हनुमान मन्दिर मूर्ति ट्रस्ट, गांधी चौक के हनुमान हॉल में मंडल के सरपरस्त पवन कुमार लोहिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें मंडल के त्रिवार्षिक चुनाव में लगातार 12वीं बार रमेश कुमार लोहिया को निर्विरोध प्रधान चुन लिया गया। इससे पहले 11 बार यानि निरंतर 33 वर्षों से मंडल के सेवा कार्यों में लगे रमेश कुमार लोहिया के कार्यों की प्रशंसा की गई। लोहिया को प्रधान चुनते हुए उन्हें नई कार्यकारिणी गठित करने का भी अधिकारी दे दिया गया। लोहिया ने पुन: प्रधान चुने जाने पर सभी सदस्यों को नये वर्ष 2020 एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि व्यापार मंडल के सदस्यों ने उन पर जो विश्वास किया है, उसे वे पूरी निष्ठा-निष्पक्षता व मेहनत से पूरी जिम्मेवारी से निभाएंगे।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने जोरदार तालियों के साथ नवनिर्वाचित प्रधान का स्वागत किया व उन्हें हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि रमेश लोहिया ने जब से प्रधान पद की जिम्मेवारी संभाली है, एक साल एकता दिवस (परिवार मिलन समारोह) मनाते हैं तो दूसरे साल सदस्यों को एकता यात्रा पर ले जाते हैं। अभी तक इस यात्रा के माध्यम से चारों धाम, सभी द्वादश ज्योर्तिलिंग, समस्त देवियों के दर्शन एवं अन्य कई स्थानों का भ्रमण करवा चुके हैं। सभी सदस्यों के बीच आपसी प्यार एवं भाईचारे की भावना को इतना जागृत किया है कि वे व्यापार मंडल को एक संगठित लोहिया परिवार मानते हैं।

Related posts

राजकीय बहुतकनीकी में रोड सेफ्टी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

प्रसिद्ध नेटवर्किंग कम्पनी का कार्यालय पुलिस ने किया सील, रिकॉर्ड लिए कब्जे में

Jeewan Aadhar Editor Desk

सूर्या स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण