हिसार

बड़े स्तर पर कूड़ा पैदा करने वाले अस्पताल अपने स्तर पर करें कचरे का निपटान : ईओ

ईओ ने विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

निगम कंपोस्ट व सेग्रीगेशन तकनीक सीखाने में करेगा मदद

हिसार,
शहर के अस्पतालों द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट और वेट वेस्ट आदि को सेग्रीगेट नहीं किया जा रहा है। इसके चलते कई ब्लक वेस्ट वाले अस्पतालों से नगर निगम प्रशासन ने कूड़ा उठाना बंद कर दिया है और अपने स्तर पर व्यवस्था करने के आदेश जारी कर रखे हैं।
इसी संबंध में नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा ने बुधवार को निगम सभागार में विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्हें अपने स्तर पर कचरे का निपटान करने के निर्देश दिये। कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा ने कहा कि अस्पतालों को अपने स्तर पर बायोमेडिकल वेस्ट व अन्य वेस्ट का निपटान करना होगा। निगम टीम ने निरीक्षण के दौरान कई अस्पतालों में मिक्स कचरा पाया था। जिसके बाद उन अस्पतालों से निगम ने कचरा उठाना बंद कर दिया है। सभी अस्पताल प्रशासन अपने अपने स्तर पर कचरे का निपटान करने की व्यवस्था करें। नगर निगम से उन्हें हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी।
कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि नगर निगम की ओर से सात कंपोस्ट प्लांट बनाये गये है। जिन पर सेग्रीगेशन का कार्य चल रहा है। वह सभी के लिये खुले है, कोई भी कभी भी जाकर वहां पर बनने वाली खाद आदि की जानकारी ले सकता है। नगर निगम की टीम अस्पतालों को सेग्रीगेशन आदि के बारे में ट्रेनिंग देने के लिये तैयार है। अस्पताल प्रशासन को इसके लिये आगे आना होगा। जब तक अस्पताल अपने स्तर पर कचरा प्रबंधन की व्यवस्था नहीं करेंगे, निगम की ओर से कचरा नहीं उठाया जाएगा। इस दौरान सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई, एसआई राजेश घनघस व सत्येंद्र यदुवंशी आदि मौजूद रहे।
बैठक में नवजीवन अस्तपाल, सेवक सभा, जानकी अस्पताल, सिंगला मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, शांतिदेवी, सीएमसी, आधार, भारत, गिन्नी ओरथो, डा. बालकृष्ण, आरोग्या, सर्वोदय, जिंदल, चुडामणी, गोस्वामी, सुखदा, लाइफ लाइन, शारदा, गुप्ता मेडिक्लीनिक, जयपुर व सपरा अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Related posts

भाजपा कार्यालय के समक्ष आम आदमी पार्टी 25 को देगी धरना : मनोज राठी

आदमपुर नगरपालिका भाजपा नेता के भ्रष्टाचार के आरोपों से तिलमिलाई, दिया नोटिस

एचएयू वैज्ञानिकों ने अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की उन्नत किस्म डब्ल्यूएच 1270 विकसित की

Jeewan Aadhar Editor Desk