हिसार,
हाल में आए 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले मिर्जापुर गांव के दर्जनों छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। माता सावित्री बाई फुले अधिकार मंच व एक्शन एड द्वारा आयोजित इस छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में पुलिस विभाग के अधिकारी जगदीश चन्द्र व मास्टर रामपाल मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे वहीं अध्यक्षता पूनम बौद्ध ने की। मुख्यातिथि जगदीश चन्द्र ने कहा कि शिक्षा जीवन संवारने का सबसे बड़ा माध्यम है। शिक्षा से ही व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। संस्था की अध्यक्ष पूनम बौद्ध ने कहा कि इस छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह से अन्य युवाओं में प्रेरणा आएगी। खासकर गांव की छात्राओं द्वारा इस तरह परीक्षा परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन करना नए जमाने की पहचान बन गई है। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उन्हें संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाएं भेंट की गई।