हिसार

आदमपुर के निवासियों को मिली बड़ी सौगात—जानें विस्तृत रिपोर्ट

आदमपुर,
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आदमपुर क्षेत्र के निवासियों को एक बड़ी सौगात देते हुए रेवाड़ी-भठिंडा रेलवे लाईन पर बने थ्री-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। ओवर ब्रिज के आरंभ होने से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हुई है। इस पर आवागमन आरंभ होने से बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर की तरफ से नोहर, भादरा व राजस्थान जाने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा। शहर की समस्या को समझते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सांसद रहते हुए इस पुल के निर्माण के लिए प्रयास आरंभ किए थे। 216 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण पर लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत आई है। पुल के दोनों तरफ सर्विस रोड तथा आदमपुर-सीसवाल-काबरेल रोड के लिए अंडर पास का निर्माण भी किया गया है। इस मार्ग पर 10 हजार वाहन चालक आवागमन करते हैं। सामान्य दिनों में रेवाड़ी-भंठिडा रेलवे लाइन से लगभग 25 रेलगाड़िया निकलती थी।

वहीं आदमपुर से दड़ौली रोड पर अनाज मंडी के समीप बनने वाले टू-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास गुरूवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया। लगभग दो साल में यह रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। 780 मीटर लंबाई के इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण पर 18 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। रेलवे ओवर ब्रिज के समीप ड्रैन के दोनों तरफ सर्विस रोड तथा स्टेयर्स का निर्माण भी किया जाएगा। आदमपुर रेलवे स्टेशन के समीप शहरी क्षेत्र के इस मार्ग से लगभग 8 से 10 हजार वाहन प्रतिदिन आवागमन करते हैं। रेवाड़ी-भठिंडा रेलवे लाइन से लगभग 25 रेलगाड़िया निकलती हैं। इस कारण से यहां बार-बार रेलवे फाटक बंद रहता था। रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और उन्हें इस मार्ग पर लगने वाल जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

Related posts

अनाथ, जरूरतमंद एवं मुसीबत में फंसे बच्चे की सीडब्ल्यूसी को सूचना दें : एडवोकेट मनोज कौशिक

शिविर में दिव्यांगजनों की कई समस्याओं का किया गया मौके पर समाधान

Jeewan Aadhar Editor Desk

महेन्द्र सिंह को चुना गया 22 गांवों के सैन समाज का प्रधान