हिसार

पुलिस जिला बनाने के बाद हांसी में क्राइम बढ़ा : रेनुका

हांसी
विधायक रेनुका बिश्नोई ने हांसी में बढ़ती फिरौती सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब हांसी के किसी व्यापारी से फिरौती मांगने की घटना न होती हो। चोरी, डकैती, लूटपाट, तोडफ़ोड़ की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। गत दिवस बड़सी गेट की घटना का उदाहरण देते हुए विधायक ने कहा कि इस तरह की वारदातों से दुकानदारों में दहशत का माहौल है। कहने को तो भाजपा ने हांसी को पुलिस जिला घोषित कर दिया है, परंतु हांसी में न तो पर्याप्त पुलिस कर्मचारी हैं और न ही पुलिस कर्मचारियों के पास पर्याप्त वाहनों की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में पुलिस प्रशासन किस प्रकार असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर काबू पाएगा। रेनुका बिश्नोई ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ घोषणाएं करती हैं। उन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाना तथा लोगों को बुनियादी जरूरतें उपलब्ध करवाने के प्रति गंभीर नहीं है। विधायक ने सरकार एवं पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द फिरौती मांगने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करे और हांसी में कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए।

Related posts

8 महिला पहलवानों का जूनियर नैशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन : जसबीर सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री हरियाणा कुरुक्षेत्र गोशाला 7500 से ज़्यादा लोगो को खिला रही खाना

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं किसान : उपायुक्त