हिसार

प्रणामी स्कूल में निजनाम के पाठ व हवन से हुआ नए सत्र का शुभारंभ

आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नया सेशन हवन व निजनाम पाठ के साथ आरंभ किया गया। स्कूल प्राचार्य राकेश सिहाग ने बताया कि नए सेशन के आरंभ में बहन सरिता सचदेवा की अगुवाई में निजनाम के पाठ का आयोजन किया गया। वहीं जीव रक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्ण राहड़, प्रोमिला बिश्नोई व नीलम बिश्नोई की देखरेख में हवन का आयोजन किया गया।

इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने कोविड—19 की हिदायतों के मद्देनजर बारी—बारी से आकर हवन में आहुतियां डाली। उन्होंने बताया कि नए सेशन के आरंभ में ईश्वर से प्रार्थना ​की गई कि पिछले सेशन में कोविड—19 के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति इस सेशन में हो जाए। बता दें, 4 अप्रैल को स्कूल प्रांगण में स्कोलरशीप इग्जाम का आयोजन किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ सके।

Related posts

3 नौजवानों की मौत पर प्रणामी स्कूल में रखा गया मौन, यातायात नियमों की दी जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की नानी का निधन

राहगिरी कार्यक्रम में युनाइटिड स्पोट्र्स अकेडमी के खिलाडिय़ों ने किया सेल्फ डिफेंस व कराटे का प्रदर्शन

Jeewan Aadhar Editor Desk