हिसार

प्रणामी स्कूल में निजनाम के पाठ व हवन से हुआ नए सत्र का शुभारंभ

आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नया सेशन हवन व निजनाम पाठ के साथ आरंभ किया गया। स्कूल प्राचार्य राकेश सिहाग ने बताया कि नए सेशन के आरंभ में बहन सरिता सचदेवा की अगुवाई में निजनाम के पाठ का आयोजन किया गया। वहीं जीव रक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्ण राहड़, प्रोमिला बिश्नोई व नीलम बिश्नोई की देखरेख में हवन का आयोजन किया गया।

इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने कोविड—19 की हिदायतों के मद्देनजर बारी—बारी से आकर हवन में आहुतियां डाली। उन्होंने बताया कि नए सेशन के आरंभ में ईश्वर से प्रार्थना ​की गई कि पिछले सेशन में कोविड—19 के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति इस सेशन में हो जाए। बता दें, 4 अप्रैल को स्कूल प्रांगण में स्कोलरशीप इग्जाम का आयोजन किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ सके।

Related posts

हांसी सीआईए ने लूट की योजना बनाते तीन युवक पकड़े

किलोमीटर स्कीम घोटाले की जांच से ध्यान भटकाने के लिए विभाग के अधिकारी कर रहे तुगलकी फरमान जारी : नैन

हिसार में फिजियोथेरेपिस्ट सहित 16 मिले कोरोना पॉजिटिव, 12 संक्रमित कांटेक्ट टू कांटेक्ट मिले