हिसार

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शाहपुर के दो शिक्षक भाटिया व कुंडू सेवानिवृत

हिसार,
निकटवर्ती गांव शाहपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत प्राध्यापक तिलकराज भाटिया व अध्यापक देवेन्द्र कुंडू की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश सैनी, मुख्य शिक्षक सूबेसिंह सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों ने दोनों शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर स्टॉफ सदस्यों ने दोनों शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिये गये अमूल्य सहयोग की प्रशंसा की। वक्ताओं ने स्टॉफ के साथ रहे उनके अच्छे व्यवहार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उपस्थित स्टॉफ ने उनकी दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की तथा साथ ही कहा कि रिटायर्ड होने के बाद वे भविष्य में समाज के उत्थान के लिये कार्य करते रहें।

Related posts

अमेरिका में मास्टर डिग्री के लिए एचएयू के विद्यार्थी रविंद्र बेनीवालका चयन

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने महारानी लक्ष्मीबाई को शहीदी दिवस पर दी श्रद्धांजलि

हिसार : हत्यारे 20 किलोमीटर तक बाइक पर शव लेकर करते रहे सफर, पैर घसीटने से शव का कटा पंजा