हिसार

गौ अभयारण्य से दुधारू पशु छुड़ाने पर देने होंगे 11 हजार रुपये : निगम आयुक्त

5100 से राशि बढ़ाकर 11 हजार की निगम प्रशासन ने राशि

हिसार,
दूध निकालने के उपरांत खुले में अपने दुधारू पशु छोडऩे वाले पशुपालकों को अब गौ अभयारण्य से अपने पशु छुड़वाने के लिये दोगुना जुर्माना देना होगा। नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आदेश जारी कर इस राशि को दोगुना किया है जिससे शहर की सडक़ों पर पशुपालक अपने दुधारू पशु खुले में न छोड़े क्योंकि 5100 रूपये की राशि को पशुपालक गंभीरता से नहीं ले रहे थे, इसलिये यह कदम नगर निगम प्रशासन की ओर से लिया गया है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि गौ अभयारण्य में जिस गाय ने बच्चों को जन्म दिया होगा, उस पशु पर उसके मालिक का कोई हक नहीं होगा।
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि शहर में डेयरी संचालक व अन्य पशुपालक अपने पशुओं को दूध निकालने के बाद खुले में छोड़ देते है, जो सडक़ों पर हादसों का कारण बनते हंै। नगर निगम प्रशासन इन दुधारू पशुओं को पकडक़र ढंढूर स्थित गोअभयारण्य में ले जाता है। उन्होंने कहा कि गौ अभयारण्य से दुधारू पशु छोडऩे की एवज में 5100 रूपये जुर्माना लिया जाता था लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 11000 रूपये कर दिया गया है जिससे दुधारू पशुओं को खोलने से पशुपालक गुरेज करेंगे और शहर की सडक़ों पर पशुओं की संख्या में कमी आएगी।

Related posts

हिसार एयरपोर्ट को मिला महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का नाम, सीएम ने की घोषणा

आदमपुर में पुलिस ने बिना मास्क वालों के काटे चालान, लोगों की मांग दुकानदारों पर भी हो कार्रवाई

बीएलओ 15 दिनों तक घर—घर जाकर बनायेंगे वोट