हिसार

तलवंडी राणा व आसपास के ग्रामीणों ने वैकल्पिक मार्ग के लिए दिया सांकेतिक धरना

वर्तमान रोड बंद करने से पहले वैकल्पिक मार्ग कर निर्माण करके दे सरकार : कोहली

आसपास के गांवों के सरपंच व नंबरदार रहे धरने पर मौजूद

हिसार,
निकटवर्ती गांव तलवंडी राणा में सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कोहली एडवोकेट की अध्यक्षता में एक सांकेतिक धरने व प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य तलवंडी राणा से हिसार रोड जो कि एयरपोर्ट की पट्टी की चलते बंद होने जा रहा है उसके बंद होने से पहले हिसार के लिए वैकल्पिक सडक़ मार्ग तुरंत दिए जाने की मांग उठाई गई।
इस सांकेतिक प्रदर्शन में गांव तलवंडी राणा के बस स्टैंड पर आसपास के लगभग 10 गावों के सरपंच, नंबरदार व मौजिज लोग शामिल हुए। सांकेतिक प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि तलवंडी राणा ओमप्रकाश कोहली ने कहा कि तलवंडी राणा मार्ग को बंद किए जाने से जहां तलवंडी राणा से हिसार शहर की दूरी बढ़ जाएगी, वहीं बहबलपुर, बाडो पट्टी, जुगलान, धिकताना, सरसौद, बिछपड़ी, बरवाला, उकलाना, टोहाना आदि गांवों व शहरों की दूरी भी बढ़ती चली जाएगी। इससे विकास तो दूर की बात हमारे बहुत से गांव शिक्षा, रोजगार, व्यापार की दृष्टि से ही बहुत अधिक पिछड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक हमें नया वैकल्पिक मार्ग जिसकी दूरी हिसार से कम से कम होनी चाहिए नहीं मिल जाता हम पुराने रोड को किसी भी सूरत में बंद नहीं होने देंगे। चाहे इसके लिए हमें किसी भी हद तक संघर्ष करना पड़े। इसलिए सरकार वर्तमान मार्ग को बंद करने से पहले ग्रामिणों को वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करके दे। जब तक हमें नया वैकल्पिक रोड नहीं मिल जाता हम धरना देते रहेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ बहबलपुर गांव के नंबरदार जगमाल सिंह, पूर्व सरपंच बहबलपुर धर्मपाल बागड़ी, तलवंडी राणा गांव के नंबरदार राधेश्याम कोहली, उमेद सिंह नंबरदार, धांसू गांव के सरपंच मनोहर लाल भाकर, पूर्व सरपंच धांसू सियाराम जांगू, प्रताप बावल, बाडो गांव के सरपंच प्रतिनिधि व मास्टर रणबीर सिंह, दलबीर पंच बहबलपुर, जुगलान के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र, बीड बबरान के सरपंच मानविंद्र सिंह ओलख, महेंद्र कोहली, मास्टर सूबे सिंह सिराधना, सुभाष मणकस, त्रिलोक पंच, जापान पंच, ओमबीर पंच, भगवानदास पंच, रामसिंह सिराधना, रायसिंह बोकण, सुरेश बावता, महाबीर बटार, डॉ. सीताराम जांगड़ा, जागेराम हाकला, जगदीश ढोई, बहादुर सिंह पंच, समाज सेवी सुरेंद्र कोहली व एडवोकेट मनोज कोहल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

13 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

पौधारोपण का विचार आया तो प्लास्टिक के डिब्बे काटकर बना दिये गमले

आदमपुर : लेडिज मार्केट से महिला लापता

Jeewan Aadhar Editor Desk