हिसार

सावधान आदमपुर! क्षेत्र में फिर से मिलने लगे कोरोना के मरीज

आदमपुर,
कोविड—19 की दूसरी लहर ने पूरे देश में हा—हाकार मचा रखा है। ऐसे में जरा—सी लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है। आदमपुर क्षेत्र में एक बार फिर से कोविड अपने पैर फैलाने लगा है। पिछले एक हफ्ते में 3 मरीज मिल चुके हैं, जोकि एक बड़ी चिंता का कारण बन सकता है।
मंडी आदमपुर स्थित एससीएफ में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं शिव कॉलोनी में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इससे पहले सीसवाल में एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली थी। ऐसे में अब मास्क लगाने, बार—बार हाथ धोने और उचित दूरी बनाने का समय एकबार फिर से आ गया है।
पंजाब, राजस्थान में पहले से ही स्कूल बंद है। हरियाणा में फिलहाल स्कूल खुले हैं। ऐसे में स्कूल संचालकों को अतिरिक्त साव​धानियां बरतने की आवश्यकता हैं। स्कूल के कमरों को सैनिटाइज करने के साथ—साथ बच्चों को बार—बार हाथ धोने व मास्क लगाने की आदत डालना बेहद जरुरी हो गया है।

Related posts

9 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

प्रशासन के निर्देश पर गुरुद्वारा श्री गोबिंदगढ़ बीड़ बबरान में लंगर सेवा की गई स्थगित, सेवा देने वाले सेवदारों को किया गया सम्मानित

एचएयू व कृषि विभाग मिलकर कपास फसल की बिजाई के लिए करेगा जागरूक